'रशीड सनूक अब पीएम बन गए हैं', जो बाइडेन ने ऋषि सुनक को गलत नाम से पुकारा
USA President On Britain PM: ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर ऋषि सुनक को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बधाई दी. बता दें कि वो भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश पीएम बने हैं.
!['रशीड सनूक अब पीएम बन गए हैं', जो बाइडेन ने ऋषि सुनक को गलत नाम से पुकारा USA President Joe Biden Mispronounced Britain PM Name Rishi Sunak See Viral Video and Meme 'रशीड सनूक अब पीएम बन गए हैं', जो बाइडेन ने ऋषि सुनक को गलत नाम से पुकारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/00be621232cef5893c8706e7bc46b5721666807587400528_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Rishi Sunak: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह के दौरान ब्रिटेन के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक(Rishi Sunak) के नाम का गलत उच्चारण कर दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी.
जो बाइडन ने सोमवार (24 अक्टूबर) को आयोजित समारोह में ब्रिटेन का पहला एशियाई प्रधानमंत्री बनने पर सुनक को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक को रशीड सनूक कह दिया. हालांकि उन्होंने कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय-अमेरिकी श्रोताओं के सामने सुनक के नाम का गलत उच्चारण किया. उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के पहले नाम में अंग्रेजी अक्षर ‘डी’ जोड़कर उच्चारण किया, वहीं उपनाम में चिनूक हेलीकॉप्टर की तरह का एक शब्द बोला.
यूएस प्रेसिडेंट बाइडन (79) ने कहा, ‘‘हमें खबर मिली है कि रशीड सनूक अब प्रधानमंत्री बन गये हैं.’’उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया. ‘द स्पेक्टेटर’ के एक स्तंभकार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए इस बारे में लेख लिखा और शीर्षक दिया, ‘‘देखिए, बाइडन ने सुनक का नाम बिगाड़ा.’’ ट्विटर पर अनेक लोगों ने मजेदार मीम और टिप्पणियां डालीं.
ऋषि सुनक कौन हैं?
ऋषि सुनक ने मंगलवार (26 अक्टूबर) को भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया और वादा किया कि वह संकटग्रस्त देश की जरूरतों को 'राजनीति से ऊपर' रखेंगे तथा अपनी पूर्ववर्ती द्वारा की गई 'गलतियों को दुरुस्त’’ करेंगे. सुनक को दिवाली के दिन कंजर्वेटिव पार्टी का निर्विरोध नया नेता चुना गया था.
ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42) हिंदू हैं और वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं. पेशे से बैंकर रहे सुनक ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर अपने पहले संबोधन में कहा कि उन्होंने ऐसे समय में कार्यभार संभाला है जब ब्रिटेन 'गंभीर आर्थिक संकट' का सामना कर रहा है. उन्होंने इसकी वजह कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध को बताया और उम्मीद जताई कि वह इन चुनौतियों का सामना करने में सफल होंगे.
यह भी पढ़ें-
UN में वीटो पावर वाले देश के मुखिया बने ऋषि सुनक, चीन और पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)