वाशिंगटनः वाशिंगटन डीसी में बुधवार को हुए राजनीतिक ड्रामे के बीच अमेरिका में कोविड-19 का कहर जारी है.एक ही दिन में लगभग 4,000 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है. कोरोना वायरस आने के बाद से एक ही दिन में होने वाली ये सबसे ज्यादा मौते हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स ट्रैकर के अनुसार कम से कम 3,963 लोगों क मौत कोविड-19 हुईं और 2,55,730 नए केस सामने आए हैं.
अमेरिका में पिछले सप्ताह से औसतन 2,30,610 नए मामलों सामने आ रहे हैं. यह संख्या कोरोना वायरस संक्रमण के शुरुआती दौर में विशेषज्ञों के लगाए गए अनुमान से भी अधिक है. कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार, अमेरिका के अस्पतालों में 1, 32,476 कोविड-19 पैशेंट भर्ती रिकॉर्ड हुई जिनकी संख्या एक दिन पहले 131,215 थी. न्यू हैम्पशायर, ओक्लाहोमा और पेनसिल्वेनिया सहित कई राज्यों में एक दिन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड मौते हुईं .वहीं इलिनोइस, कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और टेक्सास में कोरोना केस की संख्या एक मिलियन से ज्यादा हो गई है.
अबतक हो चुकी हैं 3,62,828 लाख मौतें
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका 2.14 करोड़ केस और 3,62,828 पर मौतों के साथ दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. यह संख्या भारत से दोगुनी हैं जो 1.03 करोड़ केस के साथ दुनिया में दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है.
कैपिटल बिल्डिंग की घटना से बढ़ सकते हैं कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले
एक्सपर्ट्स के अनुसार, कैपिटल बिल्डिंग में घुसने वाली भीड़ ने इसे एक सुपरस्प्रेडर इवेंट बनाया है. इनमें से कुछ लोगों ने ही फेस मास्क पहने थे. इस घटना के बाद अमेरिका में वायरस के नए स्ट्रेन मामले बढ़ने की संभावना है, जो कि 70 फीसदी तक अधिक संक्रामक माना जाता है.
अटैक के दौरान कांग्रेस सदस्यों ने भी मास्क पहने से किया इनकार
पेंसिल्वेनिया के डेमोक्रेट सुसान वाइल्ड ने सीबीएस को बताया कि उपद्रव के दौरान कांग्रेस के 300 से 400 सदस्यों को एक सुरक्षित स्थान पर रखा गया था. उन्होंने भी इसे एक सुपरस्प्रेडर इवेंट बनाया क्योंकि कई सांसदों ने फेस मास्क पहनने से इनकार कर दिया था.
वाइल्ड ने कहा कि “इसे मैं एक कोविड सुपरस्प्रेडर इवेंट कहूंगा. रूम में लगभग आधे लोग मास्क नहीं पहने, उन्हें सर्जिकल मास्क ऑफर किए गए लेकिन उन्होंने पहनने से मना कर दिया." वाइल्ड ने कहा कि रिपब्लिकन्स ने मुख्य रूप से इससे इनकार किया, कुछ नए रिपब्लिकन कांग्रेस मेंबर्स ने भी मास्क पहनने की बात को नहीं माना.
यह भी पढ़ें
यूएस कैपिटल में हुई घटना की बाइडेन ने की निंदा, भीड़ को बताया घरेलू आतंकी
अमेरिका हिंसा: ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनिश्चितकाल के लिए बैन, मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी