USA: ट्रंप प्रशासन की गुंडागर्दी, Pfizer की वैक्सीन को मान्यता नहीं देने पर FDA प्रमुख को इस्तीफा भेजने की दी धमकी
FDA के कामकाज को लेकर पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सवाल उठा चुके है. इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि FDA एक बड़ा और बूढ़ा कछुआ बन चुका है. ट्रंप इस चीज को लेकर भी नाराज हैं कि अमेरिका से पहले फाइजर की कोरोना वैक्सीन को ब्रिटेन ने पास करवाकर उसका इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है.
अमेरिका से कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कोरोना वैक्सीन पर ट्रंप प्रशासन की ओर से धमकी की खबर है. अमेरिका व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज़ ने शुक्रवार को FDA यानी फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख को धमकी दी है कि अगर फाइजर की वैक्सीन को मान्यता नहीं दी गई तो वो अपना इस्तीफा भेज दें. उनकी तरफ से कहा गया की अगर एजेंसी देश को पहली कोरोना वायरस की दवा के बारे मे शुक्रवार शाम तक नही बता सकती तो उनको इस्तीफा दे देना चाहिए.
पहले भी ट्रंप FDA के कामकाज पर उठा चुके हैं सवाल
गौरतलब है कि FDA के कामकाज को लेकर पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सवाल उठा चुके है. इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि FDA एक बड़ा और बूढ़ा कछुआ बन चुका है. ट्रंप इस चीज को लेकर भी नाराज हैं कि अमेरिका से पहले फाइजर की कोरोना वैक्सीन को ब्रिटेन ने पास करवाकर उसका इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है.
काम में तेजी लाने के लिए दी गई धमकी
बता दें कि व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया की लोगों के जीवन से खेलना बंद करें और उनकी जिंदगी को बचाने का काम करें. ये धमकी सिर्फ एफडीए के काम मे तेजी लाने के लिए दी गई है. दरअसल व्हाइट हाउस की तरफ से इस पर कोई बयान देने से मना कर दिया गया उनकी तरफ से कहा गया है की हम प्राइवेट बातों पर बयान जारी नही करते.
ये भी पढ़ें
किसान आंदोलन: आज दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम करेंगे किसान, जानिए क्या है सरकार की तैयारी
पंजाब के सभी शहरों में 1 जनवरी तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, शादी समारोह के लिए ये रहेगा नियम