वर्जीनियाः एक महिला के लिए सिर दर्द की दवा न सिर्फ तकलीफ को दूर करने के काम आई, बल्कि उसके जीवन में कुछ और खुशियां भी लेकर आ गई. अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में रहने वाली ओल्गा रिची अपने घर के पास ही एक मेडिकल स्टोर में सिर दर्द की दवा लेने गईं और एक लॉटरी टिकट के साथ लौटीं, जिसने उनकी जीवन में बड़े बदलाव की दस्तक दी.


ओल्गा ने बताया कि वो सिर दर्द से परेशान थीं और एक स्टोर में कुछ दवा लेने गईं. वहां दवाई के साथ ही उन्हें ‘मेगा मनी’ लॉटरी का स्क्रैच कार्ड भी मिला और वो घर लौटीं. जब लॉटरी के विजेता का ऐलान हुआ तो ओल्गा हैरान रह गईं.


लॉटरी की रकम से करेंगी घर में कुछ बदलाव


ओल्गा उस लॉटरी की विजेता साबित हुईं और उन्होंने 5 लाख डॉलर का जबरदस्त ईनाम जीता. रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉटरी जीतने के बाद ओल्गा ने कहा कि उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं आया और वो करीब-करीब बेसुध हो गईं थी.


ओल्गा ने ये भी बताया कि वो लॉटरी में जीती रकम को कैसे इस्तेमाल करेंगी. उन्होंने कहा कि वो सबसे पहले अपने घर में कुछ जरूरी बदलाव कराएंगी और फिर बाकी की रकम अपने रिटायरमेंट के लिए बचाकर रखेंगी.


ओल्गा ने कहा कि वो अपने सिर दर्द की शुक्रगुजार हैं क्योंकि ये उनके लिए भाग्यशाली दिन के तौर पर साबित हुआ.


ये भी पढ़ें

भारत के इतिहास में पहली बार डीजल 80 रुपये के पार पहुंचा, लगातार 19वें दिन बढ़ी कीमतें

गलवान घाटी में चीन की धोखेबाजी, हिंसा वाली जगह पर फिर टेंट लगाए- सूत्र