अमेरिका पर टूटा कुदरत का कहर, लाखों लोग विस्थापित, हजारों मकान हुए जलकर खाक
Los Angeles Wildfire: अमेरिका में लगी आग में दस लोगों की मौत हो गई है और 9,000 से ज्यादा इमारतें बर्बाद हो गई हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि एलए अभी भी खतरे से बाहर नहीं है.
Los Angeles Asking For Donation: मंगलवार (07 जनवरी, 2025) को अमेरिका के कई जगलों में आग लग और धीरे-धीरे ये लॉस एंजिल्स के इलाके में फैल गई. शुक्रवार (10 जनवरी, 2025) तक इसने ऐसी तबाही मचाई कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. जो शहर अपने लैविश लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है, उस लॉस एंजिल्स में तबाही का ऐसा मंजर देखने को मिल रहा है कि सैकड़ों आलीशान और महंगे घर जलकर खाक हो गए.
लॉस एंजिल्स काउंटी के एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि दो आग की घटनाओं में अनगिनत लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं लॉस एंजिल्स के एक अधिकारी ने मंगलवार की रात को शहर में देखी गई "सबसे विनाशकारी और डरावनी घटनाओं में से एक" बताया. लॉस एंजिल्स में रहकर आलीशान जिंदगी जीने वाले अब दान मांगने को मजबूर हो चुके हैं.
‘समर्थन की बहुत जरूरत’
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग ने जो तबाही मचाई है उसके लिए मदद करने करने वाले आगे आ रहे हैं. लोकल और नेशनल लेवल पर अलग-अलग माध्यमों से चैरिटी की जा रही है और रिलीफ फंड में पैसे दिए जा रहे हैं. लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट फाउंडेशन की अध्यक्ष लिज लिन ने बताया कि इस समय समर्थन की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है.
लिन का संगठन मौजूदा समय में उन आपूर्तियों के लिए इमरजेंसी फंड इकट्ठा कर रहा है जिनकी लॉस एंजिल्स शहर के अग्निशमन कर्मियों को सबसे ज्यादा जरूरत है. भेजे गए पैसे से सहायता संगठन को झाड़ियों में लगी आग से निपटने के लिए औजार खरीदने में भी मदद मिलेगी. लिन के मुताबिक, अग्निशमन कर्मियों के लिए हाइड्रेशन बैकपैक की भी जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Los Angeles Wildfire: धूं-धूं कर जल रहा लॉस एंजिल्स! फिर भी दिल्ली की 'जहरीली हवा' से कई गुना बेहतर है AQI