कुलभूषण को 'जासूसी' की सजा सुनाने के बाद पाक सेना ने बलोच को हिरासत में लिया
नई दिल्ली/इस्लामाबाद : पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जासूस बता मौत की सजा सुनाने के बाद मामला गरमाया हुआ है. पाक की सेना इस मामले में नए-नए कदम उठा रही है. अब कथित जासूसी के मामले में पकड़े गए एक स्थनीय गैंग लीडर उजैर बलोच को पाक सेना ने हिरासत में लिया है. उसे पिछले साल ही ईरानी खुफिया एजेंसी को मदद पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें : खुलासा: नेपाल से लापता पाकिस्तानी लेफ्ट. कर्नल ने करवाया था जाधव को अरेस्ट! इस मामले का सीधे तौर पर जाधव से संबंध हो सकता है सूत्रों का कहना है कि इस मामले का सीधे तौर पर जाधव से संबंध हो सकता है. हालांकि, पाकिस्तानी सेना के अधिकारी ने बलोच की गिरफ्तारी की बात तो स्वीकारी है लेकिन, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. पाकिस्तानी दावे के अनुसार उजैर बलोच को पिछले साल जनवरी में कराची के पास से एक छापे में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद हुई जांच में उजैर को दोषी बताया गया था.Uzair Baloch taken into military custody under Pakistan Army Act / Official Secret Act - 1923. (1 of 2)
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) April 11, 2017
On charges of espionage (leakage of sensitive security information to foreign intelligence agencies). (2 of 2) — Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) April 11, 2017
यह भी पढ़ें : जाधव के पास 60 दिनों में अपील करने का अधिकार है: पाकिस्तान
बलोच को दुबई में सन 2014 में इंटरपोल ने गिरफ्तार किया
यह भी बताया जाता है कि बलोच को दुबई में सन 2014 में इंटरपोल ने गिरफ्तार किया था. इसकी गिरफ्तारी को लेकर पाक में विवाद रहा है. इस बीच कुछ मामलों में उसे अदालत से राहत मिला है लेकिन जासूसी के अलावा बलोच पर हत्या और गैंगवार के कई संगीन मामले भी दर्ज हैं. अब देखना यह है कि इसकी गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तानी सेना क्या अगला कदम उठाती है.