Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिरी वैन, 22 की मौत, कई घायल
Pakistan News: विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों के लिए पर्याप्त चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
Pakistan News: पाकिस्तान (Pakistan) के पहाड़ी (Mountainous) बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में एक वैन (van) सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिर गई. एक अधिकारी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. वाहन खाई में तब गिरा जब ड्राइवर किल्ला सैफुल्ला के पास अख्तरजई के पहाड़ी इलाके में एक तेज मोड़ पर वाहन को संभालने में विफल रहा, जो कि 1,572 मीटर की ऊंचाई पर है. अख्तरजई एक कबिलाई इलाका है जो झोब में 1,572 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. डॉन अखबार की खबर के मुताबिक इस दुर्घटना में 22 लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया.
'पहाड़ों में गहरी खाई के कारण बचाव अभियान मुश्किल'
झोब जिले के उपायुक्त हाफिज मुहम्मद कासिम ने कहा कि यात्री बस लोरालिया से झोब शहर की ओर जा रही थी. उन्होंने कहा, "वाहन अख्तरजई के पास एक पहाड़ी की चोटी से गिर गया. हमने अब तक 10 शव बरामद किए हैं क्योंकि पहाड़ों में गहरी खाई के कारण बचाव अभियान मुश्किल है." आस-पास के अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और बचाव अभियान में मदद के लिए क्वेटा से टीमों को बुलाया गया है.
बिलावल भुट्टो ने हादसे पर जताया दुख
विदेश मंत्री (Foreign Minister) बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों के लिए पर्याप्त चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. बिलावल भुट्टो ने भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया.
देश के अशांत बलूचिस्तान (Balochistan)प्रांत में दुर्गम और पहाड़ी इलाकों के कारण हर साल सड़क दुर्घटनाएं सैकड़ों लोगों की जान ले लेती हैं.
यह भी पढ़ें:
Eastern Iran Train Derailed: पूर्वी ईरान में पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी,10 पैसेंजर्स की मौत, 50 घायल
शास्ता पर्वत की चोटी पर चढ़ने की कोशिश कर रहे पर्वतारोही गाइड की मौत, चार अन्य घायल