इमरान खान के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, तीन लोग घायल, PTI चीफ सुरक्षित
इमरान खान के काफिले में चल रही कई गाड़ियां टकराने से हादसे हो गया है, यह हादसा तब हुआ है जब इमरान तोशाखाना मामले में पेश होने के लिए इस्लामाबाद जा रहे थे.
Accident In Imran Khan's Convoy: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज तोशाखाना मामले में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद जा रहे हैं. रास्ते में उनके काफिले के साथ हादसा हो गया है. उनके काफिले में चल रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हालांकि इन सबके बीच इमरान खान पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
इमरान खान आज तोशाखाना मामले में अपना पक्ष रखने के लिए और गिरफ्तारी से बचने के लिए इस्लामाबाद की एक कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए पेश हो रहे हैं. उनकी पेशी को लेकर इस्लामाबाद में 4000 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
ट्वीट कर क्या बोले इमरान?
अपने घर से अदालत के लिए निकलने से पहले इमरान खान ने ट्वीट कर कहा, आज के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि मेरे सभी मामलों में जमानत मिलने के बावजूद, पीडीएम सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है. उनके दुर्भावनापूर्ण इरादों को जानने के बावजूद, मैं अदालत जा रहा हूं क्योंकि मैं कानून के शासन में विश्वास करता हूं, लेकिन बदमाशों के इस गिरोह की मंशा सबके सामने साफ होनी चाहिए.
इमरान खान ने कहा, इससे यह साफ हो गया है, लौहार की घेराबंदी इस बात की तस्कीद करने के लिए हुई है कि मुझे अदालत के बाद जेल लेकर जाया जाए ताकि मैं हमारे चुनाव अभियान का नेतृत्व नहीं कर सकूं.
It is now clear that, despite my having gotten bail in all my cases, the PDM govt intends to arrest me. Despite knowing their malafide intentions, I am proceeding to Islamabad & the court bec I believe in rule of law. But ill intent of this cabal of crooks shd be clear to all.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 18, 2023
इमरान ने आगे कहा, मेरे पेशी में आने के बीच पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला कर दिया है, मैं वहां नहीं हूं और बुशरा बेगम घर पर अकेली हैं. ये किस कानून के तहत ऐसा कर रहे हैं? क्या यह लंदन योजना का हिस्सा है जहां भगोड़े नवाज शरीफ को सत्ता में वापस लाने के लिए ये कवायद की जा रही है.