वेनेजुएला सरकार ने 500 से 20,000 बोलिवर के नये नोट जारी किए
![वेनेजुएला सरकार ने 500 से 20,000 बोलिवर के नये नोट जारी किए Venezuela Debuts New Banknotes Worth 500 To 20000 Bolivar Amid Soaring Inflation वेनेजुएला सरकार ने 500 से 20,000 बोलिवर के नये नोट जारी किए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/17220528/ven-new.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: वेनेजुएला के लोग नये नोट लेने के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं. वेनेजुएला की सरकार ने देश में आसमान छूती महंगाई से निपटने के लिये 500 से 20,000 बोलिवर के नये नोट जारी किये हैं. नए नोट जारी होने के बाद देश के एटीएम के बाहर लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने कहा कि इससे आर्थिक संकट से जूझ रही अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में मदद मिलेगी. राष्ट्रपति ने पिछले महीने देश में 100 बोलिवर के सबसे बड़े नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी.
वेनेजुएला की राजधानी काराकास के लोग बड़ी राशि के नोट देखकर हैरान हैं. लेकिन देश में 3 अंकों में पहुंची मुद्रास्फीति (महंगाई) की वजह से परिवारों की खरीद शक्ति काफी घट गई. दिसंबर के दूसरे हफ्ते में यहां महंगाई दर 180 अंकों तक पहुंच गई थी. यहां तक कि नये नोट में भी सबसे बड़ी 20,000 बोलिवर की मुद्रा है. अनाधिकृत बाजार में उसकी कीमत मात्र 6 डॉलर बोली जा रही है. सोमवार को सरकार ने नए नोटों की पहली खेप जारी की. ये करेंसी इम्पोर्ट की गई और एक हफ्ते देरी से बैंकों और फिर लोगों के हाथों में पहुंची.
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें विश्वास नहीं था कि कभी इतनी बड़ी राशि के नोट जारी होंगे. हालांकि, उनका कहना है कि महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि उन्हें नोटों से भरी पूरी गड्डी लेकर चलना पड़ता है, नए बड़ी राशि के नोटों से कुछ राहत मिल सकती है. वेनेजुएला की सरकार ने कल विशेष विदेशी मुद्रा विनिमय केन्द्रों के उद्घाटन की भी योजना बनाई है. यह केन्द्र सीमा के नजदीक बनाये जायेंगे. ताकि अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके. सरकार ने नोट एक्सचेंज के लिए कोलंबियाई बॉर्डर पर चार एक्सचेंज सेंटर खोले हैं
पुराने नोट 20 फरवरी तक बैंकों में जमा कराए जा सकते हैं. पुराने नोट 20 फरवरी तक बैंकों में जमा कराए जा सकते हैं. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी आईएमएफ वेनेजुएला सरकार को पहले ही चेतावनी जारी कर चुका है कि देश में महंगाई दर 4 अंकों में पहुंच सकती है. वेनेजुएला की सरकार का कहना है कि देश में महंगाई दर (inflation rate) तीन अंकों में पहुंच गई है. इसके अलावा कालाबाजारी भी बेकाबू हो रही थी. इसलिए बड़े नोट लाना जरूरी थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)