एक्सप्लोरर
Advertisement
वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर ड्रोन हमला, नेशनल गार्ड ने बड़ी बहादुरी से बचाई जान, वीडियो वायरल
घटना के बाद मादुर ने सरकारी चैनल पर कहा, ‘यह हमला मेरी हत्या के लिए किया गया था, उन्होंने आज मेरी हत्या करने की कोशिश की.’ उन्होंने कहा, ‘एक उड़ती हुई चीज में मेरे सामने विस्फोट हो गया.’
कराकस/नई दिल्लीः वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर एक कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ जिसमें वह बाल-बाल बच गए. मादुरो कल राजधानी कराकस में नेशनल गार्ड के 81 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे समारोह में भाषण दे रहे थे. तभी उनके पास कुछ गिरा. अचकचाए मादुरो ने भाषण बीच में ही रोक दिया. सेना राष्ट्रपति को तुरंत वहां से सुरक्षित स्थान पर ले गई.
हमले के लिए मादुरो ने कोलंबिया को जिम्मेदार ठहराया था लेकिन बाद में एक संदिग्ध समूह ने इसकी जिम्मेदारी ली. मादुरो सरकार ने कहा कि इस घटना में सात सैनिक घायल हुए हैं. घटना के बाद मादुर ने सरकारी चैनल पर कहा, ‘यह हमला मेरी हत्या के लिए किया गया था, उन्होंने आज मेरी हत्या करने की कोशिश की.’ उन्होंने कहा, ‘एक उड़ती हुई चीज में मेरे सामने विस्फोट हो गया.’An explosive drone went off in Caracas when President Nicolas Maduro was addressing a live televised speech, said the Venezuelan officials
Read @ANI Story | https://t.co/BRUTQOrZiY pic.twitter.com/Gp0yuE4ArV — ANI Digital (@ani_digital) August 5, 2018
वेनेजुएला के टेलीविजन पर दिखाई जा रही तस्वीरों के अनुसार कल भाषण देते हुए मादुरो उस समय अचानक अचकचा गए जब जोर से कुछ गिरने की आवाज आई, तभी वहां मौजूद देश के नेशनल गार्ड के जवान तत्काल हरकत में आए और पूरे क्षेत्र में फैल गए. टेलीविजन पर कोई ड्रोन नजर नहीं आया केवल अंगरक्षक मादुरो के सामने बैलिस्टिक ढाल लेकर उन्हें बचाने पहुंच और फिर अचानक ही प्रसारण बंद हो गया. राष्ट्रपति ने कहा कि हमले में कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है. मादुरो ने इस हमले के लिए पड़ोसी देश कोलंबिया और अमेरिका के अज्ञात ‘वित्तदाताओं’ को जिम्मेदार ठहराया था. वहीं उनके कई अधिकारियों ने हमले के लिए वेनेजुएला के विपक्षी खेमे को जिम्मेदार ठहराया था. एक ऐसे संदिग्ध विद्रोही समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है जिसमें वेनेजुएला के नागरिक और सेना के लोग शामिल हैं. समूह ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, ‘ऐसी सरकार को सत्ता में रखना सेना के सम्मान के खिलाफ है, जो ना केवल संविधान को भूल गई है बल्कि जिसने सरकारी दफ्तरों को अमीर बनने का एक जरिया बना दिया है.’ वीडियो में देखें कैसे बचाई गई वेनेजुएला के राष्ट्रपति की जानVenezuelan President Maduro says he escaped an ‘assassination’ attempt using an explosive-laden drone, and accuses neighboring Colombia and unidentified ‘financiers’ in the USA: AFP (file pic) pic.twitter.com/b9kT1vpxR0
— ANI (@ANI) August 5, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion