वियतनाम: कोरोना का डर भगाने के लिए रेस्तरां की नायाब तरकीब, वायरस की थीम लेकर तैयार किया बर्गर
कोरोना की महामारी को भगाने के लिए दुनिया में विशेषज्ञ जी जान से जुटे हैं.मगर वियतनाम में एक रेस्तरां ने लोगों के बीच खौफ दूर करने के लिए एक नायाब तरीका ढूंढा है.
![वियतनाम: कोरोना का डर भगाने के लिए रेस्तरां की नायाब तरकीब, वायरस की थीम लेकर तैयार किया बर्गर Viatnam: To remove terror of Coronavirus, Corona Burgers are being sold वियतनाम: कोरोना का डर भगाने के लिए रेस्तरां की नायाब तरकीब, वायरस की थीम लेकर तैयार किया बर्गर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/30215040/burger.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया भर में कोरोना वायरस का आतंक छाया हुआ है. महामारी से होनेवाली मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. पूरी दुनिया में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के 7 लाख 22 हजार मामले सामने आ चुके हैं जबकि मौत का आंकड़ा 33 हजार छू चुका है. ऐसे में जानलेवा बीमारी पर काबू पाने की तमाम कोशिशें जारी है. वहीं वियतनाम में वायरस के खौफ को खत्म करने के लिए एक रेस्तरां ने नायाब पहल की है.
कोरोना का डर भगाने के लिए नायाब पहल
वियतनाम में घातक कोरोना वायरस के डर को दूर करने के लिए ग्राहकों को बर्गर बेचा जा रहा है. मगर ये बर्गर सामान्य शक्ल का बर्गर नहीं है बल्कि कोरोना वायरस की शक्ल का है. रोस्तरां में ग्राहकों को मिलनेवाला बर्गर कोरोना वायरस की थीम पर तैयार किया जा रहा है. इसको तैयार करनेवाले शेफ का कहना है कि अगर आप कोरोना से डरते हैं तो इसको खा सकते हैं.
उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि वायरस के आकार में बर्गर खाने के बाद कोरोना वायरस का खौफ नहीं रहेगा. वियतनाम में कोरोना वायरस के कारण होटल, रेस्तरां और पर्यटन उद्योग पर बुरा प्रभाव पड़ा है मगर कोरोना बर्गर के सामने आने के बाद रेस्तरां पर प्रतिदिन 50 से ज्यादा उसकी बिक्री होने लगी है.
रेस्तरां में बेचे जा रहे वायरस की शक्ल के बर्गर
स्पेशल बर्गर को तैयार करनेवाले शेफ कहते हैं कि इस तरह का विचार महामारी के दौरान दूसरों को खुशी देता है. गौरतलब है कि हनोई और हू चि मिन्ह में अधिकारियों ने जरूरी सामानों की बिक्री को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है मगर कुछ रेस्तरां को खोलने की अनुमति दे दी है. उन्हीं में ह्यन टंग का रेस्तरां शामिल है जहां वायरस की शक्ल का बर्गर परोसा जा रहा है.
Corona Lockdown: जानिए क्या है पलायन की असली कहानी बता रहे हैं Dibang |ABP Uncut
Coronavirus की वजह से इस साल एशिया कप का आयोजन मुश्किल, टलने की संभावना इसलिए बढ़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)