मिलिए असली स्पाइडरमैन से, जिसने चंद सेकेंड में चौथी मंजिल पर चढ़ बच्चे की बचाई जान
फ्रांस के पेरिस में एक बच्चा चौथी मंजिल की बालकनी की रेलिंग से लटक रहा था. तभी रास्ते से गुजर रहे मामौदु गासामा की नजर उसपर पड़ी. गासामा ने सेकेंड भी नहीं लगाया और वह दरवाजे के सहारे पहली मंजिल पर चढ़ा और एक के बाद एक बालकनी को पार करते हुए चौथी मंजिल पर पहुंचा और लटक रहे बच्चे को बचा लिया.
नई दिल्ली: अगर आपको कहा जाए की कोई शख्स किसी अनजान की जान बचाने के लिए बगैर सीढ़ी के कूद-फांदकर सेकेंडों में चौथी मंजिल पर चढ़ गया. तो यह बात आपको फिल्मी ही लगेगी. लेकिन यह फिल्मी नहीं हकीकत है. दरअसल फ्रांस के पेरिस में एक बच्चा चौथी मंजिल की बालकनी की रेलिंग से लटक रहा था. तभी रास्ते से गुजर रहे मामौदु गासामा नाम के एक युवक की नजर उसपर पड़ी. गासामा ने सेकेंड भी नहीं लगाया और वह दरवाजे के सहारे पहली मंजिल पर चढ़ा और एक के बाद एक बालकनी को पार करते हुए चौथी मंजिल पर पहुंचा और लटक रहे बच्चे को बचा लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा. लोग गासामा को 'स्पाइडरमैन' का नाम दे रहे हैं. 22 वर्षीय गासामा माली के रहने वाला है वह छह महीने पहले फ्रांस आया था.
Les héros ne portent pas de cap. ???????? #Paris pic.twitter.com/QrOn3YB4Q7
— •NubiΔΠ• (@Adil__Brown) May 27, 2018
गासामा की बहादुरी से खुश फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने धन्यवाद दिया और एलिसी पैलेस में उसकी मेजबानी की. अब फ्रांस सरकार गासामा को नागरिकता देगी.
Avec M. GASSAMA qui a sauvé samedi la vie d’un enfant en escaladant 4 étages à mains nues. Je lui ai annoncé qu’en reconnaissance de cet acte héroïque il allait être régularisé dans les plus brefs délais, et que la brigade des sapeurs-pompiers de Paris était prête à l’accueillir. pic.twitter.com/xMpFlP1UFe
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) May 28, 2018
पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो ने भी गासामा की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "गासामा ने मुझे बताया है कि कुछ महीने पहले ही अपनी जिंदगी के सपनों को पूरा करने के लिए माली से पेरिस आए. मैंने उनसे कहा है कि उन्होंने जो काम करके दिखाया है वो सभी नागरिकों के लिए एक मिसाल है और पेरिस शहर उन्हें उनके सपनों को पूरा करने में हर तरह से सहयोग देगा."