नई दिल्ली: अगर आपको कहा जाए की कोई शख्स किसी अनजान की जान बचाने के लिए बगैर सीढ़ी के कूद-फांदकर सेकेंडों में चौथी मंजिल पर चढ़ गया. तो यह बात आपको फिल्मी ही लगेगी. लेकिन यह फिल्मी नहीं हकीकत है. दरअसल फ्रांस के पेरिस में एक बच्चा चौथी मंजिल की बालकनी की रेलिंग से लटक रहा था. तभी रास्ते से गुजर रहे मामौदु गासामा नाम के एक युवक की नजर उसपर पड़ी. गासामा ने सेकेंड भी नहीं लगाया और वह दरवाजे के सहारे पहली मंजिल पर चढ़ा और एक के बाद एक बालकनी को पार करते हुए चौथी मंजिल पर पहुंचा और लटक रहे बच्चे को बचा लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा. लोग गासामा को 'स्पाइडरमैन' का नाम दे रहे हैं. 22 वर्षीय गासामा माली के रहने वाला है वह छह महीने पहले फ्रांस आया था.
गासामा की बहादुरी से खुश फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने धन्यवाद दिया और एलिसी पैलेस में उसकी मेजबानी की. अब फ्रांस सरकार गासामा को नागरिकता देगी.
पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो ने भी गासामा की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "गासामा ने मुझे बताया है कि कुछ महीने पहले ही अपनी जिंदगी के सपनों को पूरा करने के लिए माली से पेरिस आए. मैंने उनसे कहा है कि उन्होंने जो काम करके दिखाया है वो सभी नागरिकों के लिए एक मिसाल है और पेरिस शहर उन्हें उनके सपनों को पूरा करने में हर तरह से सहयोग देगा."