Angelina Jolie in Ukraine: हॉलीवुड सुपरस्टार एंजेलिना जोली ने शनिवार को अचानक यूक्रेन का दौरा किया. उन्हें पश्चिमी यूक्रेन के एक शहर लवीव में एक कैफे में विस्थापित लोगों और बच्चों से मिलते हुए देखा गया. हालांकि उनके लवीव दौरे का एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है जिसमें वह एक मिसाइल हमले से बचने के लिए बम शेल्टर में शरण लेने के लिए भागते हुए नजर आ रही हैं. घटना का ऑनलाइन शेयर की गया एक वीडियो दिखाता है कि अभिनेत्री अपने आस-पास के अन्य लोगों के साथ इलाके को तेजी से खाली कर रही है जबकि बैकग्राउंड में चेतावनी सायरन बज रहा है. इस दौरान एक आदमी उनसे पूछता है "क्या आपको डर लग रहा है?" तो जोली जवाब देती हैं, "नहीं, नहीं, मैं ठीक हूं."
एंजेलिना जोली को यूक्रेन का दौरा करने और विस्थापित लोगों को अपना समर्थन देने के लिए सोशल मीडिया पर काफी तारीफें मिल रही हैं. घटना का एक वीडियो साझा करते हुए, बेलारूस के मिन्स्क में एक पत्रकार, हन्ना लिउबाकोवा ने लिखा, “यह वीडियो यह समझने के लिए महत्वपूर्ण है कि देश में यूक्रेनियन हर दिन क्या करते हैं. एंजेलीना जोली एक मिसाइल हमले के खतरे से छिपने के लिए स्वयंसेवकों और अन्य लोगों के साथ दौड़ रही है."
एक अन्य यूजर ने लिखा कि जोली की वहां मौजूदगी यूक्रेन की स्थिति को ज्यादा से ज्यादा लोगों के सामने उजागर कर रही है. इसे दुनिया भर में प्रेस कवरेज मिलेगा.
हालांकि कुछ लोग इस बात से हैरान से थे कि इतनी इमरजेंसी हालात में कुछ लोगों एंजलीना जोली के साथा सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा शेल्टर की तरफ भागते-भागते एंजीलान के साथ सेल्फी लेना, लोग कितने अजीब होते हैं.
इससे पहले लवीव के गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने 'टेलीग्राम' पर जोली के दौरे की थी जानकारी दे हुए कहा कि साल 2011 से लेकर अब तक संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की विशेष शरणार्थी दूत एंजेलीना लवीव में शरण लेने वाले विस्थापित लोगों से मिलने के लिए यहां आई थीं. इनमें वे बच्चे भी शमिल हैं, जो अप्रैल की शुरुआत में क्रामातोर्क्स रेलवे स्टेशन पर हुए मिसाइल हमले में घायल होने के बाद यहां इलाज करवा रहे हैं.
कोजित्स्की ने लिखा, ''एंजेलीना बच्चों की कहानियां सुनकर बहुत प्रभावित हुईं. एक लड़की ने उन्हें अपने सपने के बारे में भी बताया.'' गवर्नर ने बताया कि एंजेलीना ने एक स्कूल का भी दौरा किया और वहां छात्रों के साथ मुलाकात कर तस्वीरें खिचवाईं. इस दौरान उन्होंने वादा किया कि वह दोबारा लवीव आएंगी.
यह भी पढ़ें: