मेलबर्न: न्यूजीलैंड के क्राइंस्टचर्च पर नृशंस हमले को लेकर विवादित बयान देने वाले ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर पर एक युवा शख्स ने अंडे से हमला कर दिया. यह घटना उस वक्त हुआ जब सीनेटर फ्रेजर एनिंग मेलबर्न में पत्रकारों से बात कर रहे थे. बता दें कि फ्रेजर एनिंग इससे पहले भी कई बार विहादित बयान देते रहे हैं.
फ्रेजर एनिंग के सर पर अंडा फोड़ने वाला वीडियो वायरल हो गया है और पूरी दुनिया में शेयर किया जा रहा है. इस में आप देख सकते हैं कि प्रेस से बात करते हुए फ्रेजर एनिंग के सर पर युवा शख्स अंडा दे मारता है. इससे गुस्साए एनिंग पीछे मुड़कर उसको थप्पड़ जड़ देते हैं. इसके बाद वह उसे मारने आगे बढ़ते हैं लेकिन लोग बीच-बचाव करते हैं.
बाद में पुलिस उस अंडा मारने वाले शख्स को हिरासत में ले लेती है लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया. बता दें कि अनिंग ने न्यूजीलैंड में मस्जिदों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद हिंसा के लिए 'मुस्लिम आव्रजन' को जिम्मेदार ठहराया था. इस टिप्पणी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने अनिंग की टिप्पणियों को लेकर कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में इसकी कोई जगह नहीं है. साथ ही उन्होंने टिप्पणी को 'भयावह' और 'बदसूरत' भी बताया है.
यह भी देखें