ब्राजील पुलिस का सनसनीखेज वीडियो वायरल हो रहा है. शुक्रवार को साउ पाउलो में एक घटना ने मौके पर मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया. पुलिस के अधिकारी ने अपने जूनियर के सिर्फ पांच मिनट की देरी से आने पर पिस्तौल तान दी. किसी भी पुलिस जवान के लिए ये पल चौंकाने वाला हो सकता है.


पुलिस के जवान ने अपने ही सहकर्मी पर तानी पिस्तौल


मौके पर मौजूद लोग ये दृश्य देखकर हैरान रह गए जब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपने ही जूनियर पर पिस्तौल तान दी. उन्होंने घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जूनियर अपने सीनियर ऑफिसर का हाथ पीछे खींचने की कोशिश कर रहा है.





पांच मिनट की देरी से पहुंचने पर जवान ने खोया आपा

रिपोर्ट के मुताबिक, मिलिट्री पुलिस का जवान लंच ब्रेक पर गया था और उसे आने में पांच मिनट की देरी हो गई थी. इसी बात से उसका सीनियर अधिकारी नाराज हो गया और उसने अपना आपा खो दिया. जिसके बाद जूनियर के चेहरे पर पिस्तौल तान दी. दोनों के बीच होती बहस देख अन्य अधिकारी बीच में कूदे और सीनियर जवान को हिरासत में ले लिया.


शर्मसार कर देनेवाला मंजर सामने आने के बाद मिलिट्री पुलिस ने 'अत्यंत गंभीर' और 'अप्रिय घटना' बताया है. उसने दोनों जवानों को निलंबित कर घटना की तहकीकात शुरू करने की जानकारी दी. बयान में कहा गया, "ये रवैया संस्था के बुनियादी मूल्यों खासकर अनुशासन, वर्गीकरण, पेशावराना कुशलता, आदर और मानव गरिमा का उल्लंघन करता है. बयान में आरोप साबित होने पर सख्त सजा देने की बात कही गई है."


सलीम खान का खुलासा- मां की मौत के चार साल पहले से ही नहीं मिलने दिया गया, आखिरी दिनों को याद कर हुए इमोशनल


विराट कोहली लगातार कैच क्यों छोड़ रहे हैं, पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने बताई यह वजह