बीजिंग: पड़ोसी मुल्क चीन भी बिल्कुल भारत की तरह ही है. यहां से भी अक्सर अनोखी ख़बरें आती रहती हैं. ऐसी ही एक ख़बर से पता चला है कि ड्रैगन के नाम से भी जाने जाने वाले इस मुल्क में एक महिला अपनी शादी में बस लेकर पहुंच गई. यही नहीं, इस महिला ने अपने होने वाले पति को इसी बस में रिसीव किया.
शादी की ड्रेस पहनकर बस चलाती महिला को जब लोगों ने देखा तब उन्हें कुछ समझ नहीं आया. चीनी मीडिया 'पीपल्स डेली चाईना' ने इससे जुड़ी एक वीडियो ट्वीट की है जिसमें महिला बस लेकर अपने होने वाले पति को लेने जाती दिख रही है. इस दौरान उसने बेहस खूबसूरत सफेद रंग का गाउन पहन रखा है.
आपको बता दें कि ये महिला एक बस ड्राइवर है और अपनी शादी की सवारी के लिए उसने किसी फैंसी कार की जगह अपनी बस को चुना. इस बारे में बात करते हुए महिला ने बताया कि इस दौर में लोग प्रदूषण मुक्त सफर की चाह रखते हैं और इसीलिए उसने कार की जगह बस को चुना. उसने आगे कहा कि बस से कार की तुलना में कम प्रदूषण होता है.
वहीं महिला के पति का कहना है कि उनकी होने वाली पत्नी रोज़ सुबह अपनी नौकरी पर जाया करती हैं, इसके बावजूद वो शादी के दिन उन्हें लेने आई और ये बात उन्हें बहुत अच्छी लगी.
देखें वीडिया