अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) में हिंसा के लिए लोगों को उकसाने से पहले का ट्रंप परिवार का वीडियो ऑनलाइन सर्कुलट हो रहा है. इस वीडियो में ट्रंप का परिवार पार्टी करते हुए बेहद आनंदित मुद्रा में है. यह वीडियो डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की तरफ से फिल्माया गया है. इस पार्टी में दिख रहा है कि वह उनकी गल्फ्रेंड, बहन इवांका, भाई एरिक और राष्ट्रपति ट्रंप और व्हाइस हाउस चीफ ऑफ स्टाफ मार्क म्योडोज के साथ अन्य सीनियर अधिकारी वहां मौजूद थे.


इस वीडियो से ऐसा प्रतीत होता है कि यह डोनाल्ड ट्रंप के रैली में समर्थकों को संबोधित करने और यूएस कैपिटल बिल्डिंग तक मार्च करने के लिए उकसाने से पहले बनाया गया है. ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि ‘लड़ाई लड़ेंट और ‘देश को वापस लें’ और उन्होंने वादा किया कि इसमें वे उनके साथ होंगे.





गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भीड़ को उकसाने के बाद यूएस कैपिटल में भारी हिंसा हुई और ट्रंप समर्थकों ने जमकर वहां पर उत्पात मचाया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों की गोलीबारी में चार लोग मारे गए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों की तरफ से मचाए गए इस हुड़दंग के बाद दुनियाभर में ट्रंप की आलोचना हुई. यह सब ऐसे वक्त पर हुआ जब ट्रंप का आखिरी कार्यकाल बतौर राष्ट्रपति 20 जनवरी को खत्म हो रहा है.


इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को कार्यभार छोड़ने से पहले अपने करीबी सहयोगियों के साथ स्वयं को माफी देने की संभावना पर चर्चा की है. ट्रंप को पद से हटाए जाने की तेज होती मांग के बीच अमेरिकी मीडिया ने ऐसी खबर दी है. सीएनएन के अनुसार ऐसी कुछ बातचीत बातचीत हाल के हफ्तों में हुई और ट्रंप ने आत्म-क्षमा के कानूनी और राजनीतिक परिणामों को लेकर चर्चा की.


न्यूयॉर्क टाइम्स ने गुरुवार को बताया कि ट्रंप ने ‘चुनाव दिवस’ के बाद से ही बातचीत में जिक्र किया है कि वह खुद को क्षमा करना चाहते हैं. समाचार पत्र के अनुसार ‘चुनाव दिवस’ के दिन से कई बातचीत में ट्रंप ने अपने सलाहकारों से कहा है कि वह खुद को क्षमा देने पर विचार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: खुद को माफ करने पर विचार कर रहे डोनाल्ड ट्रंप: अमेरिकी मीडिया