लोग प्रेम करते हैं , लेकिन कुछ प्रेम में सफल होते हैं तो वहीं कुछ असफल. प्रेम में असफल लोग पुराने रिस्ते को भुलाकर जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं. इंडोनेशिया में भी एक प्रेमी जोड़े के साथ ऐसा ही हुआ. हालांकि कहानी में ट्विस्ट तब आया जब लड़की की शादी में पूर्व प्रेमी भी आ गया.
अब आप सोच रहे होंगे कि लड़की की शादी में उसके पूर्व प्रेमी के आ जाने से लड़ाई जैसी स्थिति बन गई होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. बल्की जो हुआ उसकी वजह से शादी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
दरअसल इस वीडियो को दुल्हन ने शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन की शादी में उसका पूर्व प्रेमी आता है और वह उसे बधाई देने जाता है. वह दुल्हन की तरफ हाथ बढ़ाता है. इतने में लड़की अपने पति से पूछती है कि क्या वह अपने पूर्व प्रेमी को एक बार गले लगा सकती है. पति हां में जवाब देता है और फिर दोनों हाथ मिलाते हैं और गले लगते हैं.
इसके बाद पूर्व प्रेमी लड़के को भी गले लगाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब वायरल हो गया है. लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.