VIDEO: शख्स ने अपनी दाढ़ी को बना लिया क्रिसमस ट्री, सजा लिए 710 बाउबल, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
Guinness World Records: अमेरिका के एक शख्स की दाढ़ी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. शख्स ने अपनी दाढ़ी को क्रिसमस ट्री बना दिया और उसमें 710 बाउबल लटका दिए. उसकी दाढ़ी की देखें वीडियो.
Guinness World Records: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका के एक व्यक्ति ने अब तक के सर्वाधिक आभूषणों को अपनी दाढ़ी में इतने रचनात्मक तरीके से लटकाया कि अब तक ऐसा करने वालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, सजी हुई उसकी दाढ़ी बिल्कुल क्रिसमस ट्री जैसी दिखती है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वाले संगठन ने बताया कि अमेरिका के कुना, इडाहो इलाके के जोएल स्ट्रैसर ने 2 दिसंबर, 2022 को दाढ़ी में सबसे अधिक दाढ़ी वाले आभूषणों का रिकॉर्ड बनाया, जब उन्होंने अपनी दाढ़ी को आश्चर्यजनक 710 रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया. यह देखना अद्भुत था.
अपनी दाढ़ी के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने वाले जोएल स्ट्रैसर ने कहा कि साल 2019 के दिसंबर महीने में पहली बार मैंने अपनी दाढ़ी में एक आभूषण लगाया था और पहली बार में ही मैंने रिकॉर्ड तोड़ा था, तब से मैंने हर क्रिसमस पर अपना खुद का रिकॉर्ड फिर से तोड़ दिया है क्योंकि मैंने अपनी दाढ़ी बाउबल तकनीक में सुधार किया है."
जोएल ने बताया कि "मेरी तकनीक विकसित हुई है और पिछले कुछ वर्षों में बहुत अधिक विशिष्ट हो गई है, जब मैं ये रिकॉर्ड तोड़ रहा हूं,"
View this post on Instagram
जोएब ने बताया अपना पहला अनुभव
जोएब ने कहा "मैंने पहली बार में अपनी दाढ़ी को बहुत अधिक बेतरतीब ढंग से फंसाया और यही कारण है कि उन पहली दाढ़ी वाले बाउबल रिकॉर्ड संख्या इतनी कम थी. मैंने पाया कि अगर मैं अपना समय लेता हूं और वास्तव में दाढ़ी के बालों और बालों के छोटे समूहों के अलग-अलग हिस्सों पर ध्यान केंद्रित करता हूं, तो मैं बेहतर कर सकता हूं." फिर मैंने बाउबल को दाढ़ी में इतनी अधिक संख्या में फिट करने का प्रबंधन किया,"
जोएल ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को सूचित किया कि यह प्रक्रिया श्रमसाध्य है और बहुत धैर्य की मांग करती है. सभी 710 बाउबल्स को उनकी दाढ़ी से जोड़ने की प्रक्रिया में ढाई घंटे लगे और उन्हें हटाने में एक घंटे से भी अधिक का समय लगा.
यह भी पढ़ें: कहानी चार्ल्स शोभराज की: बचपन में ही अपराध की दुनिया में रख दिया था कदम, फिर बना 'बिकिनी किलर'