Viral News: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के एक मौलाना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मौलवी सिखों के गुरु नानकजी के बारे में बात कर रहा है. इस दौरान मौलाना कहता दिख रहा है कि गुरुनानक अच्छे इंसान नहीं हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने न तो कलमा पढ़ा था और न ही इस्लाम को कुबूल किया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान का मौलवी कहता है कि कुछ लोग मुझे कहते है कि गुरुनानक, बाबा फरीद से बहुत प्यार करते थे, लेकिन उन्होंने कभी कलमा नहीं पढ़ा. आखिर ऐसा क्यों किया? मौलाना सिर्फ यही नहीं रुकता है. आगे वो कहता दिखता है कि सच्चा मुसलमान वही है जो कलमा पढ़े.
गुरुनानक अच्छे इंसान नहीं थे
सिर्फ इतना ही नहीं, मौलाना कहता है कि गुरुनानक ने इस्लाम नहीं कबूला, इसलिए वह अच्छे इंसान नहीं हो सकते. मौलवी के इस वीडियो क्लिप को कई लोग खालिस्तानियों के समर्थकों के मुंह पर तमाचे की तरह करार दे रहे हैं. बता दें कि गुरुनानक देव का पाकिस्तान से काफी गहरा नाता रहा है. उनका जन्म नानकाना साहिब में हुआ था और यह जगह पाकिस्तान में है.
पाकिस्तान में है करतारपुरसाहिब गुरुद्ववारा
गुरुनानक ने सितंबर 1539 में पाकिस्तान के करतारपुर साहिब में समाधि ली थी. यहीं पर अब करतारपुरसाहिब गुरुद्ववारा है जहां पर हर साल भारी संख्या में भारत से भी श्रद्धालु जाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मौलाना की यूजर्स जमकर आलोचना कर रहे हैं.
'ये भी पढ़ें: Nepal Politics: पुष्प दहल की मौजूदा सरकार पर खतरा, RSP के बाद अब राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने छोड़ा साथ