कोरोना पर पाकिस्तान की कैबिनेट मंत्री का वीडियो वायरल, वायरस को लेकर दिया ऐसा बयान कि हुआ बवाल
पाकिस्तान का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है.महिला पत्रकार के वीडियो साझा करने के बाद कमेंट्स की बाढ़ है.
पाकिस्तान की एक मंत्री का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसको जारी किया है पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार ने. उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, "फिरदौस का कहना है कि वायरस नीचे से घुस सकता है."
ट्वीटर पर जारी वीडियो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सूचना एवं प्रसारण मामलों की विशेष सलाहकार डॉक्टर आशिक अवान का है. वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, "तुम्हारा जिस्म हो, पांव हो, टांगे हो, वो प्रोटेक्ट हो. ये नहीं है कि मैं सिर्फ अपने मुंह को प्रोटेक्ट कर लूं और वायरस नीचे से आ जाए. ये सारी चीजें आपको साथ-साथ चलानी हैं. ये भी मेडिकल साइंस है और हमने इसके लिए मिलके काम करना है."
Virus can enter neechay se, explains Firdous Ashiq Awan. ???? pic.twitter.com/RziF4vW1lG
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) April 18, 2020
वीडियो जारी होने के साथ ही सोशल मीडिया सक्रिय हो गए. किसी ने उनके वीडियो पर व्यंग्य कसा तो किसी ने अनोखे अंदाज में टिप्पणी की.
किसी ने उन्हें पाकिस्तान के फव्वाद चौधरी से मिलने की सलाह दी.Niche se ? ???? kya aise pic.twitter.com/dsTprFT0v7
— Manisha Sarkar (@Nidhipa) April 18, 2020
????????she must have met @fawadchaudhry the technology minister #invention ????????
— Sanjay Dugar ???????????? (@dugarsanjays) April 18, 2020
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के कई उपाए विशेषज्ञ बताते हैं. उनमें से मुंह पर मास्क लगाना, हैंड सैनेटाइज का इस्तेमाल करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और गंदे हाथों से मुंह को नहीं छूना शामिल है. पाकिस्तान की मंत्री का ये वीडियो उसी संदर्भ में समझा जा सकता है.
बिहार: लॉकडाउन को लेकर डीएम सख्त, पटना में ड्रोन कैमरे से पुलिस प्रशासन की पैनी नजर
सच्चाई का सेंसेक्स: कोरोना संकट में 30 फीसदी पेंशन कटौती वाले दावे का सच जानिए