अमेरिका में हाल ही में हुए चुनाव में जो बाइडन(Joe Biden) की जीत हुई है. बाइडन President Elect हैं तो वहीं कमला हैरिस(Kamala Harris) हैं यूएसए की नई Vice President Elect. चूंकि कमला हैरिस का संबंध भारत से भी है इसलिए भारत में भी गूगल पर उन्हें काफी सर्च किया जा रहा है. वहीं अब कमला हैरिस की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो मसाला डोसा बनाती हुई नज़र आ रही हैं.
कमला हैरिस ने बनाया मसाला डोसा
इस वीडियो में कमला हैरिस साउथ इंडियन डिश मसाला डोसा(Masala Dosa) बना रही है. वो भी पूरे पारंपरिक तरीके से. वीडियो में उनके साथ मिंडी कैलिंग(Mindy Kaling) हैं जो एक अमेरिकन एक्ट्रेस, कॉमेडियन और शो होस्ट हैं. इस शो को भी वो होस्ट कर रही हैं. खास बात ये है कि मिंडी के पिता भी भारत से ही हैं.
कमला हैरिस और मिंडी कैलिंग ने की खूब मस्ती
यूट्यूब की इस वीडियो में कमला हैरिस और मिंडी कैलिंग खूब मस्ती करती नज़र आ रही हैंं. जहां कमला हैरिस की मां तमिलनाडू से हैं तो वहीं मिंडी की मां बंगाल से तो वहीं पिता तमिलनाडू से हैं. इसीलिए दोनों एक साथ अपने अनुभव भी शेयर कर रही हैं. मस्ती के साथ साथ कमला मिंडी की मदद भी कर रही हैं. वो प्याज़ काटती तो साथ ही मसाला डोसा बनाती नज़र आ रही हैं.
42 लाख मिल चुके हैं व्यूज़
ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. इसे अब तक 42 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. और लोगों के खूब रिएक्शन इस पर आ रहे हैं. कमला की अमेरिका में जीत के बाद भारत में भी जश्न मनाया गया है. खासतौर से तमिलनाडू में. जहां से उनकी मां का रिश्ता है. 56 साल की कमला का जन्म भी भारत में ही हुआ था जबकि उनके पिता जमैका के रहने वाले हैं. कमला जब 5 साल की थीं तभी उनके माता पिता अलग हो गए थे. ऐसे में उनकी व उनकी बहन माया की परवरिश उनकी सिंगल मदर ने ही की है.