Video: पाकिस्तान के पंजाब विधानसभा में महिला विधायकों के झगड़े का वीडियो वायरल, एक दूसरे को दिया धक्का, खींचे बाल
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को पंजाब प्रांत के गवर्नर चौधरी सरवर को बर्खास्त कर दिया जबकि नए प्रांतीय मुख्यमंत्री का चुनाव टाल दिया गया.
लाहौर: पाकिस्तान में जारी सियासी संकट के बीच रविवार को पंजाब विधानसभा जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष की महिला विधायक एक दूसरे से भिड़ गईं. विधानसभा के हंगामे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में महिला विधायकों को एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते और झगड़ते देखा जा सकता है. महिलाएं एक-दूसरे बाल खींचते भी नजर आ रही हैं.
बता दें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को पंजाब प्रांत के गवर्नर चौधरी सरवर को बर्खास्त कर दिया जबकि नए प्रांतीय मुख्यमंत्री का चुनाव टाल दिया गया.
स्पीकर ऑफिस का दावा हंगामे के कारण टला चुनाव
नेशनल असेंबली के नक्शेकदम पर चलते हुए पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर सरदार दोस्त मुहम्मद मजारी ने इमरान खान सरकार को गिराने की ‘‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’’ का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री का चुनाव कराने से इनकार कर दिया और सत्र को छह अप्रैल तक के लिए टाल दिया. बाद में, स्पीकर के कार्यालय ने कहा कि सदन में हंगामे के कारण मुख्यमंत्री का चुनाव कराने के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
Punjab Assembly in Lahore today.
— Aamir Saeed (@AamirSaeed_) April 3, 2022
The political temperature is clearly soaring across the country that needs to be arrested. pic.twitter.com/X5swAP2zlu
चौधरी परवेज इलाही सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) गठबंधन के उम्मीदवार थे, जबकि संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार हमजा शहबाज थे, जो पीएमएल-एन के अध्यक्ष और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ के बेटे हैं.
उमर सरफराज नए गर्वनर नियुक्त
पंजाब विधानसभा सत्र नेशनल असेंबली सत्र के साथ ही हुआ. इससे पहले सुबह में, प्रधानमंत्री खान ने पंजाब के गवर्नर सरवर को बर्खास्त कर दिया और उनकी जगह उमर सरफराज को नियुक्त किया.
सरवर ने किया ये दावा
वहीं दूसरी तरफ बर्खास्त किए गए सरवर ने ‘‘इमरान खान से जुड़ी कई गोपनीय सूचनाएं होने’’ का दावा करते हुए कहा कि उन्हें इसे सार्वजनिक करने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि खान ने अपनी पार्टी के विरोध के बावजूद एक ‘‘अयोग्य मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार’’ को चुना था.
सरवर ने कहा कि खान ने उन्हें संविधान का उल्लंघन करते हुए आधी रात को पंजाब विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए कहा था. सरवर ने आगे दावा किया कि उन्होंने दो दिन पहले अपना इस्तीफा दे दिया था.
यह भी पढ़ें:
पूर्व चीफ जस्टिस गुलज़ार अहमद होंगे पाकिस्तान के केयरटेकर PM? इमरान खान ने किया नॉमिनेट