(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
VIDEO: जानलेवा हमले से कुछ देर पहले का इमरान खान का वीडियो आया सामने, कार्यकर्ता लगा रहे थे नारे- पीछे तो नहीं हटेंगे
Pakistan PM Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ है उनके पैर में गोली लगी है. हमले से पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कार्यकर्ता नारे लगा रहे-पीछे नहीं हटेंगे.
Pakistan PM Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आजादी मार्च के दौरान हमले की खबर सामने आई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुजरांवाला में रैली के दौरान उनके काफिले पर गोलीबारी हुई है और इस फायरिंग में इमरान खान के पैर में गोली लगने की बात भी सामने आई है. इस हमले में चार लोग घायल हैं. खबरों के मुताबिक इमरान खान की हालत स्थिर बताई जा रही है. पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इमरान खान पाकिस्तान के वजीराबाद में एक रैली कर रहे थे और इसी दौरान उनके कंटेनर के पास गोलीबारी हुई है.
इमरान खान पर जानलेवा हमले से कुछ देर पहले का इमरान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका काफिला जा रहा है और काफिले में कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं, पीछे तो नहीं हटोगे.
देखें वीडियो
صدر پی ٹی آئی سندھ @AliHZaidiPTI کی قیادت میں حقیقی آزادی لانگ مارچ میں شرکت کیلئے سندھ سے آنے والا قافلہ گجرات سے وزیرآباد چئیرمین عمران خان کا استقبال کرنے کیلئے روانہ ہو رہا ہے۔ #پاکستان_مارچ pic.twitter.com/rQROPOQMdw
— PTI (@PTIofficial) November 3, 2022
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी में यह संदेह जताया जा रहा है कि पुलिस ने काफिले पर गोली चलवाई है. हालांकि, हमलावर गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात हमलावर इमरान खान के कंटेनर के पास पहुंचा और गोलीबारी शुरू कर दी. कहा जा रहा है कि इमरान खान के सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को दबोच लिया. घटना के बाद फौरन इमरान खान को अस्पताल ले जाया गया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कहा है कि इमरान खान सुरक्षित है.
Injured in the assassination attempt on Imran Khan, Senator @FaisalJavedKhan speaks exclusively. #عمران_خان_ہماری_ریڈ_لائن_ہے pic.twitter.com/PyrgQoeTs7
— PTI (@PTIofficial) November 3, 2022
बताया जा रहा है कि कुछ इमरान समर्थक कंटेनर के ऊपर थे, उन्हें गोली लगी है और उनका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पंजाब प्रांत के गवर्नर और इमरान खान के एक सहयोगी फैसल जावेद को गोली लगी है. स्काई न्यूज ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या करने का प्रयास किया गया. पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कहा, ''ये इमरान नहीं, पाकिस्तान पर हमला है.''
इसे भी पढ़ेंः- केरल के राज्यपाल ने सीएम पिनाराई विजयन को दी खुली चुनौती, बोले- ... अगर ऐसा हुआ है तो इस्तीफा देने को तैयार