Pakistan PM Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आजादी मार्च के दौरान हमले की खबर सामने आई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुजरांवाला में रैली के दौरान उनके काफिले पर गोलीबारी हुई है और इस फायरिंग में इमरान खान के पैर में गोली लगने की बात भी सामने आई है. इस हमले में चार लोग घायल हैं. खबरों के मुताबिक इमरान खान की हालत स्थिर बताई जा रही है. पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इमरान खान पाकिस्तान के वजीराबाद में एक रैली कर रहे थे और इसी दौरान उनके कंटेनर के पास गोलीबारी हुई है.


इमरान खान पर जानलेवा हमले से कुछ देर पहले का इमरान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका काफिला जा रहा है और काफिले में कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं, पीछे तो नहीं हटोगे.


देखें वीडियो






 


सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी में यह संदेह जताया जा रहा है कि पुलिस ने काफिले पर गोली चलवाई है. हालांकि, हमलावर गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात हमलावर इमरान खान के कंटेनर के पास पहुंचा और गोलीबारी शुरू कर दी. कहा जा रहा है कि इमरान खान के सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को दबोच लिया. घटना के बाद फौरन इमरान खान को अस्पताल ले जाया गया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कहा है कि इमरान खान सुरक्षित है.






 


बताया जा रहा है कि कुछ इमरान समर्थक कंटेनर के ऊपर थे, उन्हें गोली लगी है और उनका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पंजाब प्रांत के गवर्नर और इमरान खान के एक सहयोगी फैसल जावेद को गोली लगी है. स्काई न्यूज ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या करने का प्रयास किया गया. पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कहा, ''ये इमरान नहीं, पाकिस्तान पर हमला है.''


इसे भी पढ़ेंः- केरल के राज्यपाल ने सीएम पिनाराई विजयन को दी खुली चुनौती, बोले- ... अगर ऐसा हुआ है तो इस्तीफा देने को तैयार