अमानवीय: जर्मन शेफर्ड को पंच मारते महिला का वीडियो वायरल, इंटरनेट पर मचा बवाल
पशु क्रूरता का एक वीडियो इंटरनट पर तेजी से वायरल हो रहा है.सोशल मीडिया यूजर महिला के अमानवीय व्यवहार पर गुस्से में हैं.
जर्मन शेफर्ड को बॉक्सिंग पंच मारते हुए एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद आरोपी महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. लोगों ने इदाहो ह्यूमन सोसाइटी के पास शिकायतों का अंबार लगा दिया. संस्था के पास मेल, कॉल और मैसेज भेज कर कार्रवाई की मांग की जाने लगी.
डॉग को पंच मारते वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में एक महिला डॉग को अमानवीय तरीके से मारते हुए दिखाई दे रही है. महिला वर्कआउट गियर और बॉक्सिंग ग्लोव्स पहने हुए है. इस दौरान डॉग के सिर पर महिला बार-बार पंच मार रही है.
Boise, Idaho...
I want to know this girls name. Who the fuck punches a dog in the face like that? Retweet this until we find out who she is. I ain’t gonna let this shit go unnoticed pic.twitter.com/xmTZWO2T1l
— Brown Shuga (@brownnshugaaa) May 4, 2020
वीडियो सामने आने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने कुछ इस तरह से गुस्सा जताया, “मैं उस महिला का नाम जानना चाहता हूं. लोग इतना रीट्वीट करें कि आखिरकार आरोपी का नाम पता चल जाए." एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि डॉग की जगह पर उस महिला को घूंसा मारा जाना चाहिए.
I think she needs a couple of those jabs delivered right into her face instead of the dog.
— warmbeerpapi (@guccihotpockets) May 5, 2020
लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
पशु क्रूरता की बड़ी तादाद में मिली शिकायतों के बाद इदाहो ह्यूमन सोसाइटी ने बताया कि कार्रवाई तेज हो गई है. आरोपी महिला तक संपर्क बना लिया गया है. फिलहाल उसके नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है. मगर उसका मामला जांच के दायरे में है.
विशाखापट्टनम गैस लीक: स्टायरिन गैस क्या है और इंसानों के लिए कितनी खतरनाक है
महाराष्ट्र: लॉकडाउन के बीच 1251 श्रद्धालुओं और प्रवासियों को लेकर शिरडी से रवाना हुई ट्रेन