जर्मन शेफर्ड को बॉक्सिंग पंच मारते हुए एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद आरोपी महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. लोगों ने इदाहो ह्यूमन सोसाइटी के पास शिकायतों का अंबार लगा दिया. संस्था के पास मेल, कॉल और मैसेज भेज कर कार्रवाई की मांग की जाने लगी.


डॉग को पंच मारते वीडियो वायरल


वायरल वीडियो में एक महिला डॉग को अमानवीय तरीके से मारते हुए दिखाई दे रही है. महिला वर्कआउट गियर और बॉक्सिंग ग्लोव्स पहने हुए है. इस दौरान डॉग के सिर पर महिला बार-बार पंच मार रही है.





वीडियो सामने आने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने कुछ इस तरह से गुस्सा जताया, “मैं उस महिला का नाम जानना चाहता हूं. लोग इतना रीट्वीट करें कि आखिरकार आरोपी का नाम पता चल जाए." एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि डॉग की जगह पर उस महिला को घूंसा मारा जाना चाहिए.





लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग


पशु क्रूरता की बड़ी तादाद में मिली शिकायतों के बाद इदाहो ह्यूमन सोसाइटी ने बताया कि कार्रवाई तेज हो गई है. आरोपी महिला तक संपर्क बना लिया गया है. फिलहाल उसके नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है. मगर उसका मामला जांच के दायरे में है.


विशाखापट्टनम गैस लीक: स्टायरिन गैस क्या है और इंसानों के लिए कितनी खतरनाक है


महाराष्ट्र: लॉकडाउन के बीच 1251 श्रद्धालुओं और प्रवासियों को लेकर शिरडी से रवाना हुई ट्रेन