Video: मध्य कोलंबिया (Colombia) में सांडों की लड़ाई (Bullfight) के दौरान एक स्टैंड के गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक घायल हो गए. सोशल मीडिया पर इस हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.


इसमें दिखता है कि कोरालेजो (Corralejo) नामक लोकप्रिय खेल के दौरान दर्जनों लोगों को एक बैल को चिढ़ाते और खेलते हुए दिखाया नजर आते हैं जब अचानक, स्टैंड के तीन तल गिर जाते हैं जिसमें सैकड़ों पुरुष, महिलाएं और बच्चे फंस जाते हैं.


 



ड्रोन फुटेज में दिखा भयावह दृश्य
इस भयावह घटना का ड्रोन फुटेज (Drone Footage) भी वायरल हो रहा है जिसमें दिखता है कि स्टैंड के गिरने के बाद कैसे घटनास्थल पर अफरा तफरी मच जाती है. जबकि एक बैल (Bull) अखाड़े में घूमता रहता है. जैसे ही लोग चिल्लाए, कुछ लोग अपनी सीटों से कूद गए और मदद के लिए दौड़ पड़े, लकड़ी और अन्य मलबे को अलग करने की कोशिश करने लगे.


 



पारंपरिक कोरालेजो कार्यक्रम में जनता के सदस्य बैलों से लड़ने के लिए रिंग में प्रवेश करते थे. यह त्रासदी बोगोटा के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 95 मील की दूरी पर स्थित एक छोटे से शहर एल एस्पिनल में हुई. हर साल, महापौर कार्यालय और क्षेत्र में निजी पार्टियां 29 जून को सेंट पीटर का पर्व मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करती हैं.


स्टैंड को गडुआ बांस से बनाया गया था
वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, बुलरिंग (स्टैंड) को गडुआ बांस से बनाया गया था, और कई लेवल दर्शकों से भरे हुए थे. आउटलेट से बात करते हुए, क्षेत्रीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख ने कहा, “गडुआ बांस की संरचना बहुत अस्थिर होती है. आयोजकों को यह अनुमान लगाना चाहिए था कि ऐसा हो सकता है."


एक अन्य नागरिक सुरक्षा अधिकारी लुइस फर्नांडो वेलेज़ ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि कितने लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं.


कोरलेजस पर लगेगा प्रतिबंध
टोलिमा विभाग (Tolima Department) के गवर्नर (Governor ) जोस रिकार्डो ओरोज्को ने भी कहा है कि विभागीय सरकार कोरलेजस पर प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि घटना खतरनाक थी और इसने पशु दुर्व्यवहार (Animal Abuse.) को बढ़ावा दिया.


यह भी पढ़ें: 


Ukraine Crisis: रूसी मिसाइल ने ‘मॉल’ को बनाया निशाना, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- अंदर हजार से अधिक लोग थे


Video: क्रेमलिन की तरफ तेज रफ्तार से दौड़ता रूसी राष्ट्रपति पुतिन का काफिला, वायरल वीडियो ने अटकलों को दी हवा