Video: उड़ते हुए विमान का खुला दरवाजा, यात्रियों की थमी सांसें, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
Viral Video: उड़ान भरने के बाद जब विमान करीब 2800-2900 मीटर की ऊंचाई पर था तो उसी समय विमान का पिछला दरवाजा खुल गया. जिसके बाद से माहौल बदल गया. दरवाजा खुलने की वजह से यात्रियों का सामान बिखर गया.
Viral News: रूस में उड़ान के दौरान एक चार्टर विमान का दरवाजा अचानक खुल गया. यह घटना तब हुई जब विमान आसमान में था. दरवाजा अचानक खुलते ही अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के मुताबिक विमान में उस वक्त 25 यात्री सवार थे, घटना के दौरान यात्रियों की सांसें अटक गईं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस की एयरलाइन आईआरएयरो का एक एन-26 ट्विन प्रोप विमान साइबेरिया के शहर मागन से रूस के मागादान शहर जा रहा था. उड़ान भरने के बाद जब विमान करीब 2800-2900 मीटर की ऊंचाई पर था तो उसी समय विमान का पिछला दरवाजा खुल गया. इसके बाद से माहौल बदल गया. दरवाजा खुलने की वजह से यात्रियों का पूरा सामान बिखर गया.
जानकारी के मुताबिक टेक्निकल फॉल्ट की वजह से ये हादसा हुआ. आनन-फानन में विमान को वापस साइबेरिया के मागन शहर में उतारा गया और तकनीकी समस्या को दूर करने के बाद विमान को फिर से रवाना किया गया.
✈️ Nothing unusual: in Russia, the door of the plane opened right during the flight at an altitude of several kilometers
— Oriannalyla 🇺🇦 (@Lyla_lilas) January 9, 2023
An-26, flying from Magan to Magadan, suddenly depressurized - judging by the video, which was filmed by one of the passengers, the back door was half opened. pic.twitter.com/GdBFdHdRML
इस पूरी घटना का वीडियो विमान में सवार एक यात्री ने बना लिया. बता दें कि जो दरवाजा खुला था वह सामान को उतारने और चढ़ाने के लिए उपयोग में आता है. रिपोर्ट के मुताबिक दरवाजा खुलने के बाद ठंडी हवा के विमान में घुसने की वजह से अंदर का तापमान बेहद कम होकर -41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
बाल बाल बचे लोग
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे प्लेन के खुले दरवाजे का पर्दा हवा से फड़फड़ा रहा है. हालांकि गनीमत ये रही कि इस घटना की वजह से किसी यात्री को चोट नहीं आई. ठंड से बचने के लिए यात्रियों ने अपने कोट का उपयोग किया.
गौरतलब है कि ऐसा ही एक मामला बीते साल ब्राजील में सामने आया था. जहां रियो ब्रेंको एयरोटैक्सी एयरलाइन का एक विमान रियो ब्रेंको से जोरडाओ शहर के लिए उड़ान भर रहा था. इसी दौरान जब विमान हवा में था, तभी विमान का दरवाजा अचानक से खुल गया था.
ये भी पढ़ें: Watch: यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर रूस ने फिर दागी मिसाइलें, जानें कितनी है खतरनाक?