Bangladesh Hindu Attack Latest News: बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. अधिकतर लोग बांग्लादेश की निंदा कर रहे हैं. अब इसी कड़ी में इंफोसिस के पूर्व सीईओ मोहनदास पाई ने बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार को लेकर भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी विनोद खोसला पर हमला किया है.


मोहनदास पाई ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात और वहां हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर अभी तक विनोद खोसला की ओर से कुछ भी न बोलने को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार को लेकर विनोद खोसला ने अपने करीबी दोस्त मोहम्मद यूनुस को कुछ नहीं कहा है.


 सवाल पूछकर कसा तंज


पाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विनोद खोसला को टैग करते हुए लिखा, “क्या आप अपने करीबी दोस्त मुहम्मद यूनिस की अगुवाई में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के नरसंहार के खिलाफ बोलेंगे? सड़कों पर जिहादी चरमपंथियों की ओर से हिंदुओं को मारा जा रहा है और आप जैसे लोग यूनूस को सराह रहे हैं. कृपया कर मानवाधिकारों के लिए खड़े हो जाएं.”






 विनोद खोसला ने दी धी यूनुस को बधाई


बता दें कि विनोद खोसला ने 7 अगस्त को शेख हसीना के इस्तीफे और उनके देश छोड़ फरार होने के बाद मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुखिया बनाए जाने पर खुशी जाहिर की थी. खोसला ने कहा था कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की अगुवाई नोबल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस करेंगे. मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मैं उनका फैन हूं.”


 क्यों फिर से भड़की हिंसा


दरअसल, बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्ता पलट के बाद से ही हिंदुओं पर लगातार हमला हो रहा था. बीच में बांग्लादेश सरकार ने मामले को शांत कराया, लेकिन एक महीने बाद भी हालात पहले जैसे हो गए हैं. दरअसल, बांग्लादेश के चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के बाद हिंदू समाज के लोग सड़कों पर उतर आए. इस दौरान उन पर BNP और जमात के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था, जिसमें 50 हिंदू घायल हो गए थे. चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने हर जिले में शांतिपूर्ण सभाएं आयोजित कीं. हालांकि इन शांतिपूर्ण सभाओं पर चरमपंथी ग्रुप्स ने हमले किए.


ये भी पढ़ें


संभल का जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने सिविल जज की सुनवाई पर लगाई अंतरिम रोक, सीलबंद रहेगी सर्वे रिपोर्ट