बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों पर हुए हमले को लेकर तसलीमा नसरीन की तीखी टिप्पणी, सरकार पर साधा निशाना
Bangladesh violence: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले को लेकर लेखिका तसलीमा नसरीन हसीना सरकार पर हमलावर हैं. वे एक के बाद एक ट्वीट कर अल्पसंख्यकों पर होने वाले हमले की निंदा कर रही हैं.
Bangladesh violence: बांग्लादेश में हिंदु अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं. दुर्गापूजा के दौरान पंडालों में हुई तोड़फोड़ और हिंसा से शुरू हुआ हमला अब तक नहीं रुका है. रविवार को उपद्रवियों ने रंगपुर के पीरगंज में हिंदुओं के कई घर जला दिए. हिंदुओं के घरों में आग लगाए जाने की वजह एक सोशल मीडिया पोस्ट को बताया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले मंदिर में हुई हिंसा में चार हिंदुओं की मौत हो गई थी. देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले को लेकर बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा नसरीन हसीना सरकार पर हमलावर हैं. वे एक के बाद एक लगातार ट्वीट कर अल्पसंख्यकों पर होने वाले हमले की निंदा कर रही हैं.
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, हाजारों हिंदू बेघर हो गए हैं, क्योंकि उनके घरों को तोड़ दिया गया या जला दिया गया है और पीएम शेख हसीना आज अपने भाई शेख रसेल की जयंती मना रही हैं.
Hasina is celebrating today her brother Sheikh Russel's birth annivrrsary when thousands of Hindus are homeless after their houses were demolished or burnt down.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) October 18, 2021
एक अन्य ट्वीट में तसलीमा नसरीन ने लिखा है, "दो हिंदू गांवों को जिहादियों ने जला दिया और हसीना बांसुरी बजा रही हैं." तसलीमा नसरीन अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले को लेकर सरकार की आलोचना कर रही हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा है, 'लज्जा' आज भी प्रासंगिक है....लज्जा उपन्यास तसलीमा नसरीन ने लिखा है.
Last night in Pirganj, Rangpur, Bangladesh. Two Hindu villages were burnt down by jihadis. Hasina was playing flute. pic.twitter.com/ErRQQcbhH5
— taslima nasreen (@taslimanasreen) October 18, 2021
बांग्लादेश में 13 अक्टूबर से हिंदुओं पर हमले जारी है. पहले अलग-अलग जगहों पर दुर्गा पंडालों को निशाना बनाया गया था और हिंदुओं पर हमला किया गया था. इसमें चार हिंदुओं की मौत हो गई थी, वहीं 60 से ज्यादा घायल हो गए थे. इसके बाद इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. वहीं, अब बांग्लादेश में हिंसा के दौरान हिंदुओं के 20 घरों को आग के हवाले कर दिया गया. दुर्गापूजा त्योहार के दौरान पिछले हफ्ते मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश में हमलावरों के एक समूह ने हिंदुओं के 66 घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. यह जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी.
'Lajja' is still relevant. pic.twitter.com/GCl9IbWrOj
— taslima nasreen (@taslimanasreen) October 18, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सौ से अधिक लोगों की भीड़ ने रविवार की रात को रंगपुर जिले के पीरगंज के एक गांव में आगजनी की, जो यहां से करीब 255 किलोमीटर दूर है. जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कमरूजम्मां के हवाले से बताया गया कि एक फेसबुक पोस्ट से अफवाह फैली कि गांव के एक युवा हिंदू व्यक्ति ने ‘धर्म का अपमान’ किया है, जिसके बाद वहां पुलिस रवाना हुई. उन्होंने कहा, ‘‘घटना बीती रात दस बजे के बाद हुई लेकिन अग्निशमन दल ने कम समय के अंदर ही आग पर काबू पा लिया और अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.’’
अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन हमले में 66 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और 20 घरों को जला दिया गया. उन्होंने कहा कि करीब 52 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर और अधिक संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए ‘‘सघन अभियान’’चलाया जा रहा है. खबर में बताया गया कि पुलिस व्यक्ति के घर के बाहर तैनात रही. वहीं हमलावरों ने दूसरे घरों में आग लगा दी.
Rail Roko Andolan: राकेश टिकैत बोले- 'रेल रोको' आंदोलन सफल रहा, हम आगे की रणनीति बनाएंगे