Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें एक लड़की भीड़ से निकल कर भागते हुए दिख रही है. वायरल वीडियो के अनुसार लड़की की गलती सिर्फ इतनी है कि वह पुरुषों की भीड़ के बीच स्कर्ट पहन कर आ गई. जिसके बाद विवाद बढ़ गया.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह वायरल वीडियो इराक के कुर्डिस्तान इलाके में स्थित सुलेमानिया शहर की है. जहां एक पब्लिक इवेंट में 17 वर्षीय लड़की स्कर्ट पहन कर आयी थी. बस यही बात इस भीड़ को नागवार गुजरी. जिसके बाद वहां मौजूद पुरुषों ने लड़की के साथ जमकर अभद्रता की.
भीड़ ने लड़की को मारी लात
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि लड़की पर पुरुषों का झुंड हैवानों की तरह टूट पड़ा. जिसके बाद पीड़िता जैसे तैसे वहां से जान बचाकर भागी. दावा किया जा रहा है कि लड़की को उसके कपड़ों की वजह से लोगों ने लात मारी. उसे गन्दी-गन्दी गालियां दीं. इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों ने लड़की को बचाने के बजाय वीडियो बनाई और अब यही वीडियो वायरल हो रही है.
बताया जा रहा है कि लड़की ने इस्लामिक ड्रेस कोड के हिसाब से कपड़े नहीं पहने थे, जिससे मुसीबत आन पड़ी. लड़की के ड्रेस को देख लोग भड़क उठे. बता दें कि जिस जगह पर ये घटना हुई, वहां अक्सर स्पोर्टिंग इवेंट हुआ करते थे और कई बार महिला प्रतिभागी भी रेसिंग में भाग लेती थीं.
भीड़ ने लगाया लड़की पर अभद्र कपड़े पहनने का आरोप
वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती ने काले रंग का टॉप, उसके ऊपर सामने से खुला एक स्वेटर और स्कर्ट पहनी है. जिस पर वहां मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि उसने अभद्र कपड़े पहने थे और मोटरसाइकिल चालकों का ध्यान भटका रही थी. हालांकि देखा जाए तो लड़की ने जो ड्रेस पहनी है वह अमूमन लड़कियां पहनती हैं. इसमें अश्लील जैसा कुछ भी नहीं है.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार इवेंट में मौजूद मर्द इस बात की मांग कर रहे थे कि लड़कियों को वहां से भगाया जाए. लड़की अपने एक पुरुष मित्र के साथ आई थी. वीडियो के अंत में वो बाइक से उसके साथ भागते हुए दिख रही है. बताया जा रहा है कि उसके पुरुष मित्र की भी खूब पिटाई की गई थी.
ये भी पढ़ें: