Viral: अस्पताल के बेड पर लेटे दादा की तस्वीर पोते ने की शेयर, सोशल मीडिया पर लोग हुए भावुक
Viral: अस्पताल के बेड पर लेटे दादा की तस्वीर पोते ने की शेयर की है. आइए जानते हैं इस तस्वीर में क्या है खास....
नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दादा और पोते की तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में पिता अस्पताल में हैं और अपनी आखिरी सांसे ले रहे हैं. उनके साथ उनका हबेटा है. खास बात यह है कि उनके हाथ में शराब है. अब यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
दरअसल यह तस्वीर विस्कॉन्सिन में रहने वाले एडम स्कीम ने हाल ही में शेयर की थी. तस्वीर को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था, "मेरे दादाजी का आज निधन हो गया है. कल रात उनकी आखिरी ख्वाहिश अपने बेटों के साथ एक आखिरी बीयर पीने की थी."
My grandfather passed away today.
Last night all he wanted to do was to have one last beer with his sons. pic.twitter.com/6FnCGtG9zW — Adam Schemm (@AdamSchemm) November 21, 2019
तस्वीर में अस्पताल के बिस्तर पर स्कीम के दादा लेटे हुए हैं और कैमरे की तरफ देख कर मुस्कुरा रहे हैं जबकि उनके चार बेटों ने हाथ में बीयर ले रखी है और उनके पास हैं. यह तस्वीर 21 नवंबर 2019 को शेयर की गई और अब तक इस तस्वीर को 13 हजार से ज्यादा रीट्वीट, 151k से ज्यादा लाइक और 2000 से ज्यादा कमेंट आ गए हैं. कई यूजर्स ने स्कीम की तस्वीर पर अपना अनुभव शेयर किया है.
यह भी पढ़ें
दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिये में आई गड़बड़ी, उसकी जगह तेजस ट्रेन चलाई गई
6 महीने तक खाते से निकालता रहा किसी और के रुपये, पूछने पर कहा- समझा मोदी जी डाल रहे हैं रकम