लगभग 1 साल पहले, मार्च महीने में ही पूरी दुनिया में लॉकडाउन लगना शुरू हुआ था. जिसकी वजह से लोगों की जिंदगी में ऐसा बदलाव आया जो इससे पहले उन्होंने कभी नहीं देखा था. अब लोग उन दिनों को मीम्स के जरिए याद कर रहे हैं. लोगों का अनुभव लॉकडाउन के समय में अच्छा नहीं था. जहां स्कूल, दुकानें ऑफिस सब कुछ बंद थे और लोगो का आपस में मिलना भी बंद था. ऐसे समय को लोग मीम शेयर करके याद कर रहे हैं.










हाथों को धोना, खुद को साफ  रखना और मास्क पहनना ये सारी चीजें हम सब ने लॉकडाउन में देखी है. लोग इस को याद करते हुए सोशल मीडिया में अपने-अपने तरीके से अपनी भावनाओं को जता रहे हैं. बता रहे हैं कि लॉकडाउन में किस तरीके से  सड़कें सुनसान पड़ी रही, लोग घरों तक सीमित हो गए थे और बहुत से लोगों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी. ऐसी स्थिति में तो उनका हुलिया ही बदल गया था.









करीब 1 साल बाद भी दुनिया उसी तरीके से जी रही है अभी भी महामारी का खतरा कम नही हुआ है. लोग अभी भी सावधानी बरत रहे हैं लेकिन इन्हीं सब परेशानियों के बीच में लोग हंसी मजाक के नए-नए तरीके ढूंढकर मनोरंजन कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ें


RSS से जुड़े हर सवाल का जवाब कैसे खोज पाए विजय त्रिवेदी?


पीएम मोदी ने कोवैक्सीन ही क्यों लगवाई, कोविशील्ड क्यों नहीं? | Uncut