Viral: नवजात शिशु ने जब डॉक्टर का उतारा मास्क, मासूम के संकेत को लोगों ने समझा 'उम्मीद की किरण'
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर अंधेरे में उजाले का पता बता रही हैलोग मासूम की अदा देखकर महामारी के खत्म होने का संकेत समझने में जुटे हैं
कई अनोखी तस्वीर या मजेदार वीडियो अक्सर इंटरनेट पर जगह बना लेते हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. हाल ही में नवजात शिशु की डॉक्टर का मास्क उतारते हुई तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा. दुबई के डॉक्टर ने तस्वीर को शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. तस्वीर में उन्होंने एक नवजात शिशु को मजबूती से पकड़ा रखा है और बच्चा डॉक्टर के मास्क को उतारने की कोशिश कर रहा है.
नवजात शिशु का डॉक्टर का मास्क उतारते हुए तस्वीर वायरल
डॉक्टर ने तस्वीर का संबंध वर्तमान स्थिति से जोड़ते हुए शेयर किया. उन्होंने लिखा कि हर शख्स एक संकेत से समझ सकता है कि कब उसे मास्क उतारना है. तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिलने लगी.
लोगों ने मासूम की अदा पर जताई बेहतर कल की उम्मीद
तस्वीर से सोशल मीडिया यूजर को एक उम्मीद की किरण नजर आई. लोगों ने उज्जवल कल की व्याख्या करते हुए कहा कि कोई मास्क की जरूरत नहीं होगी और दुनिया आखिरकार कोरोना वायरस से निजात पा लेगी. कुछ लोगों को तस्वीर बेहतर कल की निशानी नजर आई तो कुछ लोगों ने तारीफ में साल की बेहतरीन तस्वीर बताया. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मासूम को पहले ही पता चल चुका है कि सही क्या है. हमें सांस लेने की जरूरत है.
IPL 2020: तीन भारतीय खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, इस टूर्नामेंट में पहली बार हुआ है ऐसा कारनामा