नई दिल्ली: इंडोनेशिया में एक 'blood red sky' (खून की तरह लाल आसमान) की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में दहशत फैल गई है. हवा में धुएं के कणों पर सूर्य के प्रकाश की वजह से यह घटना हुई.
बता दें कि इंडोनेशिया में जंगल की आग कोई नई बात नहीं है, अक्सर स्लैश-एंड-बर्न खेती प्रथाओं के कारण यह होती रहती है. असामान्य हवाएं अल-नीनो जो भूमध्य रेखा से गर्म सतह के पानी को पूर्व की ओर मध्य और दक्षिण अमेरिका ले जाती हैं उनकी वजह से ये स्थिति बढ़ गई है.
जंबी प्रांत की एक निवासी सुमात्रा जिन्होंने लाल आकाश देखा था, ने बताया कि धुंध ने "उनकी आंखों और गले को चोट पहुंचाई". सोशल मीडिया पर लोग इस असामान्य घटना को 'blood red sky' बताकर खूब चर्चा कर रहे हैं. यहां का आसमान मंगल ग्रह की तरह दिख रहा है.
यह भी पढ़ें-
चलते ऑटो का टायर बदलने का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये जेम्स बॉन्ड स्टाइल है
यूपी पुलिस ने #TetrisChallenge में लिया भाग, सोशल मीडिया पर कंफ्यूज हुए लोग