Viral Video: काम के आखिरी दिन 'स्पाइडर मैन' बनकर ऑफिस पहुंचा बैंकर
आम तौर पर बैंक के लोगों को बहुत धीर-गंभीर समझा जाता है. लेकिन ब्राज़ील के साउ पाउलो के एक बैंकर ने वो कारनामा किया है जिसे शायद ही कोई करने की सोचे भी. इस व्यक्ति ने इस्तीफे के बाद स्पाइडर मैन का ड्रेस ख़रीदा और काम पर आख़िरी दिन 'स्पाइडर मैन' का अवतार लेकर पहुंचा.
जब कोई व्यक्ति उस कंपनी को छोड़ रहा होता है जिसमें वो काम करता है, तो कई तरह की भावनाओं से गुज़र रहा होता है. अगर वो अपनी नौकरी से परेशान रहा है तो काफी ख़ुश होता है और अगर उसके लिए नौकरी की जगह काफी अच्छी रही है तो काफी दुखी होता है. वहीं, कुछ की भावनाएं न्यूट्रल होती हैं. लेकिन ब्राज़ील में एक बैंकर ने अपने आख़िरी दिन जो किया वो अद्भुद है.
आम तौर पर बैंक के लोगों को बहुत धीर-गंभीर समझा जाता है. लेकिन ब्राज़ील के साउ पाउलो के एक बैंकर ने वो कारनामा किया है जिसे शायद ही कोई करने की सोचे भी. इस व्यक्ति ने इस्तीफे के बाद स्पाइडर मैन का ड्रेस ख़रीदा और काम पर आख़िरी दिन 'स्पाइडर मैन' का अवतार लेकर पहुंचा. ज़ाहिर सी बात है कि इसकी वीडियो तो वायरल होनी ही थी.
देखें वीडियो
51 सेकेंड की इस वीडियो में 'स्पाइडर मैन' अपने साथियों के साथ मेल-मिलाप करता नज़र आ रहा है. वहीं, वो हर किसी को कुछ न कुछ बांट भी रहा है. इस वीडियो को 'स्पाइडर मैन' के एक साथी वाल्टर कोस्ट ने यूट्यूब पर अपलोड किया था. हालांकि, जो व्यक्ति 'स्पाइडर मैन' बना था उसके नाम का पता नहीं चल पाया है.
ये बात तब सामने आई जब वाल्टर ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसके कैप्शन में बताया कि स्पाइडर मैन काम पर आया है. आपको बता दें कि क्रिएटिव तरीके से इस्तीफा देने या ऑफिस के आख़िरी दिन को अलग तरीके से मनाने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहली भी ऐसी कई रोचक बातें सामने आई हैं.
ये भी देखें
घंटी बजाओ का असर: यूपी में 658 शिक्षकों का बकाया वेतन देने के लिए योगी सरकार ने दिया आदेश