Brazil Riots: ब्राजील में हिंसा का वीडियो वायरल, संसद और सुप्रीम कोर्ट तक बोल्सोनारो समर्थकों ने मचाई तबाही, देखिए
Brazil Violence: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) के समर्थकों ने ब्राजील की लोकतांत्रिक संस्थाओं के बाहर लगे सुरक्षा बैरिकेड्स को रौंद दिया और जमकर उत्पाद मचाया.
![Brazil Riots: ब्राजील में हिंसा का वीडियो वायरल, संसद और सुप्रीम कोर्ट तक बोल्सोनारो समर्थकों ने मचाई तबाही, देखिए viral Video Brazil Bolsonaro Supporters Invade Suprem Court Parliament video viral Against President Luiz Inacio Lula da Silva Brazil Riots: ब्राजील में हिंसा का वीडियो वायरल, संसद और सुप्रीम कोर्ट तक बोल्सोनारो समर्थकों ने मचाई तबाही, देखिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/6c2dae2e7e3fb70905bad6bd719bb3971673243575618282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bolsonaro Supporters Invade Supreme Court: ब्राजील में हालात बेहद ही खराब हो गए हैं. ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो के समर्थकों ने काफी उत्पात मचाया है. बोल्सोनारो के सैकड़ों समर्थकों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर संसद, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में धावा बोल दिया. बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) के हजारों समर्थकों ने पदस्थ राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva) के खिलाफ आक्रोश जताते हुए देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला बोल दिया.
देश के मौजूद राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
बोल्सोनारो समर्थकों का हंगामा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार (8 जनवरी) बोल्सोनारो के समर्थकों ने ब्राजील की लोकतांत्रिक संस्थाओं के बाहर लगे सुरक्षा बैरिकेड्स को रौंद दिया और पार्टी के हरे-पीले झंडे के साथ कुछ वक्त तक के लिए लोकतंत्र की प्रतीक संस्थाओं पर कब्जा जमा लिया. बोलसोनारो के समर्थक सड़कों पर जमा हो गए. वे सुरक्षा घेरा तोड़कर संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में घुस गए और जमकर उत्पात मचाया. उन्हें दरवाजे और खिड़कियां तोड़ते हुए देखा गया.
🚨URGENTE: Bolsonaristas invadem o STF. Eles destroem nesse momento o plenário. pic.twitter.com/x6NGo45jqy
— CHOQUEI (@choquei) January 8, 2023
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने कहा कि फासीवादी कट्टरपंथियों ने कुछ ऐसा किया है जो इस देश के इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया है. राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने कहा कि हम पता लगाएंगे कि ये उपद्रवी कौन हैं और उनके खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने पिछले साल अक्टूबर में हुए चुनावों में बोल्सनारो को हराकर पदभार संभाला था.
⚠️ Bolsonaristas invadem o Congresso Nacional em manifestação antidemocrática pic.twitter.com/fpLp7TThD2
— Metrópoles (@Metropoles) January 8, 2023
कई देशों ने की निंदा
ब्राजील (Brazil) के पूर्व राष्ट्रपति बोलसनारो को बुरी तरह से हराने के बाद से लूला डा सिल्वा को सत्ता संभालने से रोकने के लिए कट्टरपंथी बोल्सनारो समर्थक ब्राजील में सैन्य हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं. लूला डी सिल्वा के खिलाफ हुए आक्रामक विरोध- प्रदर्शन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden), यूएन महासचिव समेत कई दूसरे देशों ने कड़ी निंदा की है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)