Bolsonaro Supporters Invade Supreme Court: ब्राजील में हालात बेहद ही खराब हो गए हैं. ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो के समर्थकों ने काफी उत्पात मचाया है. बोल्सोनारो के सैकड़ों समर्थकों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर संसद, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में धावा बोल दिया. बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) के हजारों समर्थकों ने पदस्थ राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva) के खिलाफ आक्रोश जताते हुए देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला बोल दिया.
देश के मौजूद राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
बोल्सोनारो समर्थकों का हंगामा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार (8 जनवरी) बोल्सोनारो के समर्थकों ने ब्राजील की लोकतांत्रिक संस्थाओं के बाहर लगे सुरक्षा बैरिकेड्स को रौंद दिया और पार्टी के हरे-पीले झंडे के साथ कुछ वक्त तक के लिए लोकतंत्र की प्रतीक संस्थाओं पर कब्जा जमा लिया. बोलसोनारो के समर्थक सड़कों पर जमा हो गए. वे सुरक्षा घेरा तोड़कर संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में घुस गए और जमकर उत्पात मचाया. उन्हें दरवाजे और खिड़कियां तोड़ते हुए देखा गया.
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने कहा कि फासीवादी कट्टरपंथियों ने कुछ ऐसा किया है जो इस देश के इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया है. राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने कहा कि हम पता लगाएंगे कि ये उपद्रवी कौन हैं और उनके खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने पिछले साल अक्टूबर में हुए चुनावों में बोल्सनारो को हराकर पदभार संभाला था.
कई देशों ने की निंदा
ब्राजील (Brazil) के पूर्व राष्ट्रपति बोलसनारो को बुरी तरह से हराने के बाद से लूला डा सिल्वा को सत्ता संभालने से रोकने के लिए कट्टरपंथी बोल्सनारो समर्थक ब्राजील में सैन्य हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं. लूला डी सिल्वा के खिलाफ हुए आक्रामक विरोध- प्रदर्शन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden), यूएन महासचिव समेत कई दूसरे देशों ने कड़ी निंदा की है.
ये भी पढ़ें: