Funny Video: परीक्षा से पहले चीनी बच्चे की हरकतों का वीडियो वायरल, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
चीन के स्कूल में हो रहे क्विज से पहले बच्चा तैयारी के लिए ये अनोखा तरीका अपना रहा था, जिसका वीडियो उसकी टीचर ने बना लिया. अब ये वीडियो चीन में काफी वायरल हो चुका है.
परीक्षा के दिन आखिरी मिनट तक सभी छात्र तैयारी में लगे रहते हैं. परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले जितना संभव हो सके उतना ज्यादा पढ़ने और याद करने की कोशिश आखिरी वक्त तक जारी रहती है, ताकि परीक्षा के दौरान कोई कमी न रह जाए. ऐसा ही कुछ चीन के स्कूल में छोटा बच्चा भी कर रहा था, लेकिन उसका अंदाज कुछ अलग था. अब उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
हाथों से दिमाग में भर रहा ज्ञान
इस वीडियो में ये बच्चा अपनी कक्षा में बैठकर परीक्षा की तैयारी कर रहा है, लेकिन वो कोई आम तरीका नहीं अपना रहा, बल्कि कुछ इस तरह ज्यादा से ज्यादा ज्ञान हासिल करना चाह रहा है, जो बेहद मजेदार है.
आईएएस अधिकारी अवनीश शरन ने ट्विटर पर ये वीडियो पोस्ट किया है. इसमें ये बच्चा अपनी किताब से पढ़ने के बजाए दोनों हाथों उसके ऊपर से कुछ इस तरह ले जा रहा है, मानो वो किताब का सारा ज्ञान भर रहा हो और फिर उसे अपने दिमाग में उसे भरने के लिए हाथों को सिर पर रख रहा है.
Exam time ‘Final Round’ Preparation.
Can anyone relate to this? ???????? @arunbothra pic.twitter.com/SuGSBYrKzF
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) June 8, 2020
टीचर ने बनाया वीडियो, चीन में वायरल
ये वीडियो चीन के गुउझू प्रांत का है, जहां एक कक्षा में हो रहे क्विज के लिए ये बच्चा कुछ इस अंदाज में तैयारी कर रहा था. शंघाइस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कक्षा में मौजूद टीचर ने जब छात्र को ऐसा करते देखा, तो उसका वीडियो बना लिया. ये वीडियो चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में जमकर शेयर किया जा रहा है.
ट्विटर पर भी इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स दे रहे हैं.
[tw]
Everyperson has done this in their childhood. 🤣😂😃
— Keshav Bhagel (@BhagelKeshav) June 8, 2020
???????????????????????? ary gajab sir. Recalling my engineering examinations.????????????
— Diwakar Saravagi✍️❣️ (@Posi_Tweety) June 8, 2020
Books ko pillo ke niche rakha karte the taki kitab ka gyan dimag me ghus jaye ????
— Preeti (@Preetid01) June 8, 2020
ये भी पढ़ें
दुनियाभर में 72 लाख लोग कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में एक लाख नए केस और 3 हजार मौतें हुईं
GSEB.org SSC Result 2020: बस कुछ ही देर में घोषित हो जायेंगे SSC के रिजल्ट, ऐसे करें चेक