Viral Video: अमेरिका में एक कैब ड्राइवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने एक कपल को कार से उतार दिया क्योंकि महिला ने नस्लभेदी टिप्पणी की थी. ड्राइवर जेम्स बोडे ने अपने डैशबोर्ड पर लगे कैमरे से इस बातचीत को रिकॉर्ड किया. यह घटना पेनसिल्वेनिया में फॉसिल्स लास्ट स्टैंड बार के बाहर हुई. सवालों के घेरे में आया कपल बार का मालिक बताया जा रहा है. वीडियो क्लिप में हम जेम्स बोडे को अपने पैसेंजर्स का अभिवादन करते हुए देखते हैं और कुछ पल बाद हम देखते हैं कि एक महिला कैब में दाखिल होती है, जिसका नाम जैकी बताया जा रहा है. महिला कहती है,"अरे वाह, तुम एक व्हाइट व्यक्ति जैसे हो." इस पर मिस्टर बोडे पूछते हैं, "माफ कीजिए, वो क्या होता है?"


इसके बाद महिला हंसते हुए और ड्राइवर के कंधे को थपथपाकर तेजी से बदलते महौल को कुछ शांत करने की कोशिश करती है. लेकिन बोडे को यह अच्छा नहीं लगता और वह जैकी को "कार से बाहर निकलने" के लिए कहते हैं. बोडे बोलते हैं, "यह अनुचित है, यह पूरी तरह से अनुचित है. अगर इस सीट पर कोई व्हाइट न बैठे हों, तो क्या फर्क पड़ता है?”


 



जैकी इसके बाद बोडे से यह कनफर्म भी करती है कि क्या वह गंभीरता से उसे कैब छोड़ने के लिए कह रहा है. इस बीच, जैकी के साथ आने वाला व्यक्ति मिस्टर बोडे को गाली देना और धमकाना शुरू कर देता है. बोडे उन्हें नस्लवादी बताते हैं. अपने फेसबुक पेज पर, बोडे ने पूरी बातचीत को अपलोड किया है और लिखा है कि उन्होंने एक पुलिस रिपोर्ट दर्ज की है, लेकिन उन्हें यकीन नहीं है कि इससे कुछ होगा.


लोग कर रहे हैं बोडे की तारीफ 
द मॉर्निंग कॉल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बार की मालिक महिला ने बार की वेबसाइट और फेसबुक पेज को बंद कर दिया है. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने एक स्टैंड लेने के लिए जेम्स बोडे की तारीफ की है.


"धन्यवाद, जेम्स. हमें इस दुनिया में आप जैसे और लोगों की जरूरत है.”एक व्यक्ति ने लिखा. दूसरे ने लिखा, "जेम्स, हम तुमसे प्यार करते हैं. क्या साहस. पूरी मानवता के लिए खड़े होने के लिए धन्यवाद.”


यह भी पढ़ें: 


Afghanistan: तालिबान ने अफगानिस्तान के मानवाधिकार आयोग समेत 5 प्रमुख निकायों को किया समाप्त, कहा- जरूरी नहीं..


Russia Ukraine War: यूक्रेन ने स्टील प्लांट में फंसे सैनिकों को बचाकर की घर वापसी, कई सैनिक गंभीर रूप से घायल