Heart Touching Viral Video: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. कहते हैं ना प्यार तो बस प्यार होता है. प्यार किया तो डरना क्या...मौत का खौफ भी नहीं रहता. ये साबित करता है ये वीडियो, जिसमें एक बचावकर्ता अपनी प्रेमिका को युद्ध के लिए बज रहे सायरन के बीच घुटनों पर बैठकर प्रपोज करता दिखाई देता है. ये वीडियो आपके दिल को छू जाएगा.


वीडियो शेयर कर लिखा-युद्ध जीवन के बीच संतुलन


यूक्रेन के आंतरिक मामलों के सलाहकार कहे जा रहे एंटन गेराशचेंको (Anton Gerashchenk) द्वारा ट्विटर पर वीडियो साझा किया गया है जिसमें वह लिखते हैं, "यह हमारी वर्तमान वास्तविकता है, हम 'युद्ध-जीवन संतुलन' (War-Life Balance) को अब मजाक के तौर पर ले रहे हैं. युद्ध में यह बचावकर्ता (Ukrainian Recuer)लोगों को बचा रहा था, लेकिन इस वीडियो में देखिए अब वह प्रेम का प्रस्ताव दे रहा है. युद्ध का सायरन (War Siren)पहले हमारे लिए खतरे की आवाज लगती थी, अब यह खुशी लग रही है. यह सब आपस में जुड़ा हुआ है और अब यूक्रेन में युद्ध से किसी का जीवन अछूता नहीं है.






 


घुटनों पर बैठकर इस तरह से किया प्रपोज
वीिडियो में दिख रहा शख्स घुटने के बल नीचे बैठे हुए अपनी प्रेमिका को प्रपोज करता हुए दिखाई दे रहा है. आसपास के लोग और अतिरिक्त बचाव दल इस तरह से किए जा रहे प्रपोज को देख रहे हैं तस्वीरें ले रहे हैं और प्रेमी युगल की सराहना कर रहे हैं.


एक यूजर ने ट्वीट किया- यह देखना उत्साहजनक है कि इस खुशी के मौके के बावजूद दूर से एक सायरन बज रहा है. अद्भुत है इस प्यारे जोड़े को बधाई. एक अन्य नेटिजन ने टिप्पणी की, इन युवाओं के लिए प्यार और शुभकामनाएं. तीसरे व्यक्ति ने टिप्पणी की, बधाई हो, बेहद प्यारा. सपने यूक्रेनियन से बनते हैं, आखिर. दंपति को मेरी बधाई है और मैं उनके लंबे और सुखी जीवन की कामना करता हूं. एक अन्य ने लिखा, और सभी को सुरक्षित रखने के लिए दमकलकर्मियों का धन्यवाद.


21000 बार से अधिक देखा गया वीडियो


30 जुलाई को ये वीडियो वायरल हुआ था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 21,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट किए गए हैं. कई यूजर्स ने दिल के आकार के Emoticons  का उपयोग करके प्रतिक्रिया दी. फरवरी में रूस द्वारा अपने देश पर आक्रमण करने के बाद से कई यूक्रेनी जोड़ों ने सगाई कर ली है या फ्रंटलाइन पर शादी कर ली है. युद्ध के कारण हजारों लोग मारे गए हैं और लाखों विस्थापित हुए हैं.