सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई मिलियन इसके व्यूज हो चुके हैं. इसके अलावा हजारों की संख्या में लाइक्स और रिट्वीट भी किया जा चुका है. वीडियो लोगों के लिए एक पहेली बनकर सामने आया है. जिसको हल ढूंढकर लोग उसका उत्तर देने की कोशिश कर रहे हैं.


सोशल मीडिया यूजर के लिए वीडियो बना पहेली


वीडियो में देखा जा सकता है एक परिंदा आसमान में उड़ रहा है. परिंदा अपने जबड़े में मछली जैसी कोई चीज मजबूती से पकड़े हुए है. ट्वीटर पर पोस्ट किया गया वीडियो अमेरिका के मायर्टल बीच का है. 30 जून को पोस्ट किए गए वीडियो लोगों से पूछा गया है कि आखिर कौन सा ये परिंदा है और क्या ये परिंदा अपने जबड़े में शार्क पकड़े हुए है.





इंटरनेट पर बना उत्सुकता का विषय

इस पहेली को बूझने के लिए इंटरनेट पर बहस छिड़ गई. किसी ने मछली को लेडी फिश बताया तो किसी ने कुछ और.




मगर जहां तक परिंदे की बात है तो ज्यादातर लोगों ने उसे ओस्प्रे बताया. सबूत के तौर पर ओस्प्रे नामी परिंदे का फोटो साझा कर जिज्ञासा को शांत करने की कोशिश की गई.






बाढ़ से निपटने के लिए देशभर में NDRF की 90 से ज्यादा टीमें तैनात, कोरोना काल में सैनिटाइजेशन पर खास ध्यान

पीएम के प्रमुख सचिव का सहायक बनकर कर रहा था धोखेबाजी, CBI ने दर्ज किया मामला