Viral Video: जब पाकिस्तान में बीच सड़क शुतुरमुर्ग ने लगाई दौड़, खूब वायरल हो रहा वीडियो
पाकिस्तान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त चर्चा में है. वीडियो में शुतुरमुर्ग बीच सड़क मस्ती में दौड़ते हुए देखा जा रहा है. बताया जाता है कि पक्षी चिड़ियाघर से बच निकला था.
कराची की सड़कों पर दौड़ लगाते हुए एक शुतुरमुर्ग का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. बड़ी संख्या में यूजर क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं. वीडियो में धावक बना शुतुरमुर्ग कई वाहनों को मात देते हुए नजर आ रहा है. व्यस्त सड़क पर बाइक सवार और चार पहिया वाहन चल रहे हैं और पक्षी को गाड़ियों से आगे निकलते हुए देखा जा सकता है.
जब बीच सड़क पर शुतुरमुर्ग बना धावक
चिड़ियाघर से बच निकलनेवाला शुतुरमुर्ग जब व्यस्त सड़क पर पहुंचा, तो लोगों ने उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया. हालांकि, बीच सड़क पर शुतुरमुर्ग का मस्ती में दौड़ना कुछ लोगों को जरूर खौफजदा कर कर गया. बताया जाता है कि वीडियो पाकिस्तान कराची शहर के कोरांगी नंबर 4 इलाके का है. 5 जनवरी को पक्षी चिड़िया घर से बच निकल ट्रैफिक के बीच मस्ती में देखा गया.
वीडियो को कमेंट्स के साथ किया जा रहा शेयर
बहुत सारे लोग जहां शुतुरमुर्ग की दौड़ से आनंदित हो रहे हैं, वहीं, कुछ यूजर ने उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई.
I do hope it’s safe! ????
— Saima (@RAS_Sy3d) January 6, 2021
एक अन्य यूजर ने वीडियो पर बॉलीवुड फिल्म का एक डायलॉग शेयर करते हुए लिखा, "जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी."
Ja simran ja... jee le zindagi ????????
— Asher (@iAsherAKhan) January 6, 2021
भारत में आईएफएस अफसर प्रवीण कासवान ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, " बेचारे जानवर को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या करे."
Meanwhile an ostrich on roads of #Karachi. Having a free run. It’s real. pic.twitter.com/mR1UVgnpGr
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 7, 2021
बताया जाता है कि चिड़ियाघर से बच निकलने पर कर्मचारियों ने शुतुरमुर्ग का पीछा कर उसे पार्क में वापस पहुंचा दिया. पुलिस ने समाचार एजेंसी यूपीआई से इसकी पुष्टि की है.