कराची की सड़कों पर दौड़ लगाते हुए एक शुतुरमुर्ग का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. बड़ी संख्या में यूजर क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं. वीडियो में धावक बना शुतुरमुर्ग कई वाहनों को मात देते हुए नजर आ रहा है. व्यस्त सड़क पर बाइक सवार और चार पहिया वाहन चल रहे हैं और पक्षी को गाड़ियों से आगे निकलते हुए देखा जा सकता है.


जब बीच सड़क पर शुतुरमुर्ग बना धावक


चिड़ियाघर से बच निकलनेवाला शुतुरमुर्ग जब व्यस्त सड़क पर पहुंचा, तो लोगों ने उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया. हालांकि, बीच सड़क पर शुतुरमुर्ग का मस्ती में दौड़ना कुछ लोगों को जरूर खौफजदा कर कर गया. बताया जाता है कि वीडियो पाकिस्तान कराची शहर के कोरांगी नंबर 4 इलाके का है. 5 जनवरी को पक्षी चिड़िया घर से बच निकल ट्रैफिक के बीच मस्ती में देखा गया.



वीडियो को कमेंट्स के साथ किया जा रहा शेयर


बहुत सारे लोग जहां शुतुरमुर्ग की दौड़ से आनंदित हो रहे हैं, वहीं, कुछ यूजर ने उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई.







एक अन्य यूजर ने वीडियो पर बॉलीवुड फिल्म का एक डायलॉग शेयर करते हुए लिखा, "जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी."





भारत में आईएफएस अफसर  प्रवीण कासवान ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, " बेचारे जानवर को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या करे."





बताया जाता है कि चिड़ियाघर से बच निकलने पर कर्मचारियों ने शुतुरमुर्ग का पीछा कर उसे पार्क में वापस पहुंचा दिया. पुलिस ने समाचार एजेंसी यूपीआई से इसकी पुष्टि की है.


Indonesia plane crash: बोइंग 737-500 प्लेन का मलबा और मानव अवशेष मिले, बड़े पैमाने पर चल रहा है तलाशी अभियान


ट्रंप पर महाभियोग चलाने की चर्चा गर्म, बाइडेन ने कहा- अमेरिका का कानून किसी ताकतवर इंसान को बचाने के लिए नहीं