सोशल मीडिया में एक वीडियों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फुटबॉल मैच के दौरान मैदान में कंगारू घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद वे कंगारू खिलाड़ियों के साथ इधर-उधर भागने लगते हैं. यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में चल रहे एक फुटबॉल मैच के दौरान का है. इस वीडियो को देखने पर शुरुआत में एकबार तो ऐसा लगेगा कि जैसे कंगारू खिलाड़ियों को साथ फुटबॉल खेलने लगे हों.


एएफएल के ट्विटर हैंडल से शेयर


दरअसल इस वीडियो को ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग (एएफएल ) ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसके शेयर करने के बाद यह सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा. इस वीडियो को देखकर यूजर्स ने खुशी का इजहार किया और तरह-तरह से कमेंट करने लगे. ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक लगभग 37 हजार से ज्यादा बार यूजर्स देख चुके हैं.


ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग के ट्विटर हैंडल पर इस वायरल वीडियो को 750 से अधिक लाइक्स और 250 के करीब रि-ट्वीट मिल चुके हैं.





इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग ने अपने ट्विटर हैंडल पर कैप्शन लिखा कि न्यू साउथ वेल्स में मैच के दौरान 2-3 कंगारू मैदान में आकर उछल-कूद करने लगे. इन्हें ऐसा करते देख दर्शक खुशी से झूम उठे.


यह भी पढ़ें-




अयोध्या में पीएम मोदी करेंगे राम मंदिर के लिए भूमि पूजन, 5 अगस्त की तारीख तय


सुशांत सिंह खुदकुशी मामला: संजय लीला भंसाली और आदित्य चोपड़ा के बयान में अंतर से उलझा मामला