United Airlines: अमेरिकी विमानन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट अटेंडेंट और एक महिला यात्री के बीच विवाद हो गया. दोनों में विवाद इतना बढ़ा गया कि फ्लाइट अटेंडेंट को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. यह मामला सैन फ्रांसिस्को से शिकागो जाने वाली फ्लाइट का है. अब इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
फ्लाइट अटेंडेंट से नाराज यात्री
फॉक्स 32 शिकागो के मुताबिक घटना रविवार सुबह की है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट अटेंडेंट से नाराज महिला यात्री उस पर चिल्ला रही है. यात्री के हाथ में एक बच्चा है, जिसको विमान का स्टाफ पीछे हटने के लिए कह रहा है. जानकारी के मुताबिक यह घटना शिकागो के ओ'हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद हुई.
विमान के गलियारे में चिल्लाती दिखाई ही महिला
पीटर कोंडेलिस नाम के एक ट्विटर यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है, वीडियो जैसे ही शुरू होता है, महिला यात्री विमान के गलियारे में चिल्लाती दिखाई देती है. महिला कहती है कि 'कहां है?' वहीं, वीडियो में फ्लाइट अटेंडेंट को कहते हुए सुना जा सकता है कि "मैम... हम लैंडिंग कर रहे हैं." लेकिन स्थिति और ज्यादा उलझती जाती है. फ्लाइट अटेंडेंट कहती है, सारा, पीछे हटो.
शिकागो पुलिस को बुलाया गया
लेकिन महिला यात्री फ्लाइट अटेंडेंट की ओर चलती हुई दिखाई देती है और उसकी तरफ बढ़ती हुई तेज आवाज में चिल्लाती है. जबकि विमान में मौजूद अन्य क्रू मेंबर्स भी अपने सहयोगी की मदद के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, न्यू यॉर्क पोस्ट के मुताबिक, शिकागो पुलिस ने कहा कि उन्हें फ्लाइट 476 में हुए विवाद के लिए बुलाया गया था.
यूनाइटेड एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, "सैन फ्रांसिस्को से शिकागो जाने वाली प्लाइट में एक यात्री को विमान के उतरने के बाद कानून प्रवर्तन द्वारा उतार दिया गया था. फ्लाइट अटेंडेंट दल के एक सदस्य को अस्पताल ले जाया गया था."
पुलिस के अनुसार, एक फ्लाइट अटेंडेंट सहित तीन लोगों को निगरानी के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया. यूनाइटेड एयरलाइंस के मुताबिक, इस घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: ‘युद्ध के अंत की शुरुआत है’, खेरसॉन से रूसी सेना की वापसी के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया शहर का दौरा