Viral Video: नीदरलैंड के पीएम के हाथों से संसद में गिरी कॉफी, पढ़ें...इसके बाद क्यों बजने लगी तालियां
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के हाथों से संसद में कॉफी गिर गई. इसके बाद उन्होंने जो किया उसकी वीडियो वायरल हो गई है और इंटरनेट पर लोग उनके दीवाने हो गए हैं.
एम्सटर्डम: नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट पर चौतरफा तारीफों की बारिश हो रही है. ये तारीफ उनकी एक वीडियो वायरल होने के बाद से हो रही है. वीडियो में रूट हाथ में कॉफी लिए पार्लियमेंट में सिक्योरिटी गेट से प्रवेश करते नज़र आ रहे हैं. दरवाज़े के अंदर घुसते ही उनके हाथ में मौजूद कॉफी गिर जाती है. लेकिन तारीफ उस काम की हो रही है जो रूट इसके बाद करते हैं.
दरअसल बाकी के हेड ऑफ़ स्टेट्स यानी राष्ट्र प्रमुखों की तरह रूट ने इसका इंतज़ार नहीं किया कि कोई और आकर इसे साफ करे. ना ही वो उस जगह से चलते बने, बल्कि उन्होंने वहां पड़ा पोछा उठाया और फ्लोर पर गिरी हुई उनकी कॉफी वो खुद ही साफ करने लगे.
वीडियो क्लिप में साफ दिखाई पड़ रहा है कि उन्होंने पहले अपनी कॉफी का कप उठाया और उसके बाद पोछा लगाने लगे. संसद में लगे कैमरे का भी उन्हें खूब अंदाज़ा रहा होगा और संभव है कि इसी वजह से उन्होंने इस काम के दौरान अपने चेहरे पर शिकन तक नहीं आने दी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उन्हें जमकर चीयर किया.
यहां देखें वीडियो
True democracy, true leadership, no luxuriousness, no circle of sycophants and apple-polishers, no protocol, true public servant not ruler, simple & humble style of politics ???? Dutch PM Rutte accidentally spilled his coffee and then did not hesitate to clean up the mess himself. pic.twitter.com/9MhkX7vAmI
— Ameer Abbas (@ameerabbas84) June 5, 2018
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए ट्विटर पर आमीर अब्बास लिखते हैं, "सच्चा लोकतंत्र, सच्चा नेतृत्व, कोई विलासिता नहीं, आस-पास कोई चापलूस नहीं और कोई प्रोटोकॉल नहीं, लोगों के सच्चे सेवक, साधारण और भद्र राजनीति का उदाहरण." वो आते लिखते हैं कि रूट ने संसद में गलती से अपनी कॉफी गिरा दी. लेकिन इसके बाद उन्होंने इसे साफ करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई.
ये भी पढ़ें मंदसौर में बोले राहुल गांधी 'जो मिट्टी में उतर कर लड़ेगा उसी को मिलेगी सरकार में जगह' बिहार NDA में भूकंप की आहट, JDU के बाद LJP ने 7 सीटें मांगी, कहा- BJP अकेले नहीं जीत सकती मंदसौर में बोले राहुल- PM के दिल में किसानों के लिए जगह नहीं, वह मेड इन चाइना को बढ़ावा दे रहे हैं