Miami Plane Crash: मियामी (Miami) इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) पर मंगलवार को एक विमान (Plane) में रनवे पर उतरते समय आग लग गई. मियामी-डेड विमानन विभाग के प्रवक्ता ग्रेग चिन ने अमेरिकी समाचार एजेंसी एसोसिएटिड प्रेस को भेजे ईमेल में कहा कि रेड एयर की उड़ान डोमिनिकन रिपब्लिक के सैंटो डोमिंगो से आई थी और इसके ‘लैंडिंग गियर’ (विमान का निचला ढांचा और पहिये) टूटने की वजह से आग लगी.


ग्रेग चिन ने बताया कि विमान में 126 लोग सवार थे और उनमें से तीन मामूली रूप से जख्मी हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. अन्य को बस से टर्मिनल तक ले जाया गया.







इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से कई में दिखाया गया है कि मैकडॉनेल डगलस एमडी-82 विमान से गाढ़ा काला धुआं निकल रहा है और लोगों को विमान से निकाला जा रहा है. ट्विटर कई लोगों ने घटना के अलग-अलग एंगल से लिए गए वीडियो फुटेज शेयर किए हैं. 


 






नागरिक उड्डयन दुर्घटनाओं की जांच करने वाली अमेरिकी सरकार की एजेंसी नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) ने कहा कि लैंडिंग के दौरान हवाई जहाज का बायां मुख्य लैंडिंग गियर गिर गया. रेड एयर, एक डोमिनिकन बजट कैरियर है जिसे पिछले साल नवंबर में ही लॉन्च किया गया था. 


 






जांचकर्ता (Investigators)विमान से कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (Cockpit Voice Recorder) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (Flight Data Recorder) को बरामद करने में सफल रहे. वे रनवे मार्किंग (Runway Markings) और भौतिक वातावरण की भी जांच करेंगे.


यह भी पढ़ें:


Digital Nomad Visa: इंडोनेशिया की नई वीजा स्कीम, देश में पांच साल तक टैक्स-फ्री रहने का मौका, साथ में है ये शर्त


पाकिस्तानी करेंसी अब तक के सबसे निचले स्तर पर, डॉलर के मुकाबले 188 रुपये से ज्यादा का हुआ पाकिस्तानी रुपया